Renault kiger 2022: रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने भारत में नई 2022 Kiger कॉम्पैक्ट SUV को ग्राहकों के लिए पेश कर दिया है. रेनॉल्ट की इस कार के बेहतरीन फीचर्स इसकी कीमत के साथ जानकर एक पल के लिए आपका यकीन करना मुश्किल होने वाला है. कंपनी ने अपने इस नए मॉडल को सस्ती कीमत पर पेश किया है. ताकि एसयूवी खरीदने वाले इच्छुक लोगों के बजट में कार आ जाए. बता दें इसी महीने 14 मार्च 2022 को कंपनी ने क्विड 2022 (Kwid 2022) को बाजार में उतारा था, जिसकी कीमत 4.49 लाख रुपये रखी गई थी. वहीं क्विड की तरह ही रेनॉल्ट इंडिया ने अपने इस मॉडल renault kiger 2022 को पेश किया है. renault kiger 2022 की कीमत कंपनी ने मात्र 5.84 लाख रुपये रखी गई है. आइए जानते हैं renault kiger 2022 के फीचर्स.
यह भी पढ़ेंः Hydrogen Car 'मिराई' से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, भविष्य की दिखाई झलक
नई रेनॉल्ट किगर 2022 (renault kiger 2022) नए एक्सटीरियर कलर और नए फीयर्स के साथ पेश की गयी है. 2022 Kiger ब्लैक रूफ के साथ नए डुअल-टोन मेटल मस्टर्ड पेंट स्कीम के साथ आती है. नई किगर में फ्रंट स्किड प्लेट, टेलगेट पर क्रोम एम्बेलिशमेंट और नए बॉडी डिकल्स पेश किए गए हैं. रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) अपनी इस छोटी एसयूवी को रेड कलर में पेश किया है, जिसमें 16- इंच के व्हील दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत में धूम मचाने आ रही हैं जल्द Skoda की ये 3 कारें
रेनॉल्ट इंडिया की यह कार 2 इंजन ऑप्शन के साथ ग्राहकों को मिलती है. इसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है. गाड़ी के ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक मिलते हैं. गाड़ी के सभी वैरिएंट में एयर प्यूरीफायर का फीचर भी मिलता है.
कंपनी के अनुसार गाड़ी में एडवांस फीचर्स के तहत मल्टी-सेंस ड्राइविंग मोड, केबिन स्टोरेज और कार्गो स्पेस मिलते हैं. कंपनी के अनुसार, ''भारत को रेनो के टॉप 5 ग्लोबल मार्केट में शामिल करने में इस मॉडल का बड़ा योगदान रहा है.''
HIGHLIGHTS
- renault kiger भारतीय ग्राहकों के लिए कल लॉन्च हो चुकी है
- renault kiger suv क्विड की तरह ही सस्ते दाम में पेश की गयी है