2022 Maruti Alto Latest Update: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस साल कई बेहतरीन गाड़ियों को ग्राहकों के लिए बाजार में उतार चुकी है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी नई ऑल्टो (2022 Maruti Alto) को भी मार्केट में पेश करने वाली है. नई ऑल्टो (2022 Maruti Alto) को नई अपडेट मिली है कि गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान राजधानी दिल्ली की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. इस साल के शुरूआत में मारुति (Maruti Suzuki) ने नई बलेनो (Maruti Baleno) और वैगनआर (Maruti wagonr) फेसलिफ्ट जैसे मॉडल को पेश किया था.
यह भी पढ़ेंः किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेस में तेज़ दौड़ेगा Infinity E1, इन धांसू फीचर्स से मचाएगा धमाल
गाड़ी (2022 Maruti Alto) के टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह कवर होने की वजह से डिजाइन का कुछ खास आइडिया नहीं लग पाया है. माना जा रहा है कि मारुति ऑल्टो (2022 Maruti Alto) के बाहरी डिजाइन में बदलाव किए गए हैं. लॉन्च होने के बाद न्यू- जेन मारुति ऑल्टो (2022 Maruti Alto) का मुकाबला पहले से मौजूद बेहतरीन मॉडल डैटसन रेडी-गो, रेनॉल्ट क्विड और मारुति एस-प्रेसो जैसी एंट्री-लेवल हैचबैक से होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 मारुति ऑल्टो (2022 Maruti Alto) को 6 नए रंगों के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है. पहले वाले मॉडल (Maruti Alto) से ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कार को (2022 Maruti Alto) कंपनी (Maruti Suzuki) के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- 2022 Maruti Alto को मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा
- 2022 Maruti Alto के बाहरी डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं