इन ऑटोमेटिक कारों की सवारी जेब पर नहीं पड़ेगी भारी

ऑटोमेटिक कारों को चलाना ट्रेडिशनल कारों की अपेक्षा ज्यादा सरल है, खासकर तब जब आपने नया - नया कार चलाना सीखा हो

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
इन ऑटोमेटिक कारों की सवारी जेब पर नहीं पड़ेगी भारी

ऑटोमेटिक कारों की सवारी अब नहीं पड़ेगी भारी

Advertisment

क्या आप भी अपनी कार में क्लच, गियर और ब्रेक लगाते लगाते थक गए हैं? क्या आप भी कोई नई ऑटोमेटिक कार लेने के बारे में सोच रहे हैं? अगर ये दोनो सवाल आपके मन में है और आपको अपने अंदर से इन सवालों का आंसर हां में मिल रहा है तो आप इस आर्टिकल को जरुर पूरा पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको उन ऑटोमैटिक कारों के बारे में बताएंगे जो आपकी जेब पर भारी भी न पड़ें और जिनका माइलेज वगैरह भी अच्छा हो.

ऑटोमेटिक कारों को चलाना ट्रेडिशनल कारों की अपेक्षा ज्यादा सरल है, खासकर तब जब आपने नया - नया कार चलाना सीखा हो क्योंकि न ही इनमें गियर  बदलने का झंझट होता है और न ही आपको ध्यान रखना होता है कि आपकी गाड़ी की स्पीड स्लो होने पर आपको गियर डाउन करना है. बस स्टियरिंग थामिए और ब्रेक पर ध्यान रखिए और चल पड़िए एक लंबी ड्राइव पर.
तो आइये आज हम जानते हैं इन्ही ऑटोमेटिक कारों के बारे में -

#1. Tata Nano GenX

Tata Nano GenX में ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (ईजी शिफ्ट) वर्जन 2.69 लाख रुपए में मिल रहा है. ये कार मैक्सिमम 1 लीटर में 25.3 किलोमीटर का एवरेज देती है जबकि ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन वाले मॉडल्स की एवरेज 21.9 किलोमीटर है. टाटा मोटर्स की टाटा नैनो GenX की कीमत 1.99 लाख है.

#2. Maruti Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस कार है. इस कार में आपको 24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. इसकी कीमत 3.38 लाख रुपय से लेकर 4.25 लाख रुपये तक है.

#3. Renault KWID

Renault KWID भी ऑटोमेटिक गियर वाली कार है, इसमें 28 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है . इसकी कीमत 2.67 लाख - 4.63 लाख रुपये तक है. ये कार आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज देती है.

#4. Maruti Celerio

Maruti Suzuki Celerio, इस कार में 35 से 60 लीटर तकर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है. इसकी कीमत लगभग 4.21 लाख से 5.66 लाख तक है. ये कार आपको 23-32 किलोमीटर प्रतिलीटर का एवरेज देती है.

#5. Datsun Redi-GO 

Datsun Redi-GO में 28 लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक लगा हुआ है. ये कार 23 किलोमीटर तक का एवरेज देती है. इसकी कीमत 2.61 लाख रुपए से शुरू है लेकिन इसका ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 4.22 लाख रुपए है.

Source : News Nation Bureau

car Cars Latest Auto News Automatic Cars New Cars 5 best automatic cars automatic gear cars
Advertisment
Advertisment
Advertisment