क्या आपकी पसंद भी 7-सीटर कारें हैं? हो भी क्यों न, इसमें ज्यादा स्पेस होता है, साथ ही ये लोगों की बढ़ती जरूरतों को पूरा भी करती है, इसलिए ये काफी रफ्तार में बीते कुछ सालों से लोकप्रिय हो रही है. गौरतलब है कि, जहां इसी साल मारुति सुजुकी इनविक्टो, सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस और टाटा सफारी जैसी जबरदस्त 7-सीटर गाड़ियों की लॉन्चिंग हुई है. वहीं अगले साल यानि साल 2024 में कई और नई 7-सीटर मॉडल्स भारतीय बाजर में दस्तक दे सकते हैं, चलिए जानते हैं...
1. टाटा सफारी पेट्रोल
टाटा मोटर्स की सफारी भारत काफी मशहूर एसयूवी है, इसे और इसके साथ-साथ हैरियर एसयूवी को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में कंपनी ने हाल ही में इससे जुड़ी एक और जानकारी दी है, जिसके मुताबिक आने वाले साल में यानि साल 2024 में कंपनी नया पेट्रोल इंजन के साथ इन कारों को पेश करेगी. बता दें कि इन दोनों ही मॉडल में टाटा का नया 1.5L TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद होगा, जो 168bhp पॉवर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसके अतिरिक्त कंपनी अपने नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ कर्व एसयूवी की पेशकश भी कर सकती है.
2. न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
ढेर सारे बदलावों के साथ ऑटो बाजार में, न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर भी अगले साल तक उतर सकती है. इसमें न सिर्फ नया और आधुनिक डिजाइन होगा, बल्कि इसके प्लेटफॉर्म ले लगाकर इंटीरियर तक सबकुछ काफी ज्यादा एडवांस होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें एक हाइब्रिड पावरट्रेन और आधुनिक तकनीक भी शामिल होगी. हासिल सूचना से पता चलता है कि, अगले साल लॉन्च होने वाली नई फॉर्च्यूनर में डवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स के साथ-साथ हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: दाएं-बाएं.. आगे-पीछे... नया 360-डिग्री घूमने वाला टायर! अब पैरेलल ड्राइंग मुमकिन
3. 2024 किआ कार्निवल
इस साल ऑटो एक्सपो में पेश की गई नई किआ कार्निवल में मामूली बाहरी बदलाव के साथ इसे मार्केट में उतारा जा रहा है. इन बदलावों में नई डिजाइन वाली ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर, री डिजाइंड फॉग लैंप, अपडेटेड हेडलैंप, जैसी तमाम चीजें शामिल हैं. इसके साथ ही इस नई किआ कार्निवल के इंटीरियर में ढेर सारी सुविधाओं के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Affordable Electric Cars: बहुत सस्ते में मिल रही ये EV Cars, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी सैकड़ों KM
Source :