7 Seater Cheap Cars In India Under 5 Lakh: भारतीय बाजारों में कार के कुछ टॉप ब्रांड्स हैं, जिनकी कारों को भारतीय ग्राहक खूब पसंद करते हैं. कार कंपनियां भी अपने हर एक ग्राहक का खास ख्याल रखते हुए अलग- अलग सेगमेंट की कारों को बजट में पेश करती हैं. कुछ ग्राहकों की डिमांड एडवांस फीचर वाली हैचबैक कार होती हैं. कुछ ग्राहक बूट स्पेस वाली सेडान कार की डिमांड करते हैं. वहीं कुछ ग्राहकों को बड़ी गाड़ी चाहिए होती है ताकि फैमिली को भी साथ घुमाया- फिराया जा सके. बाजार में 7 सीटर फैमिली कार के ढ़ेरों विकल्प मौजूद हैं. लेकिन अच्छे फीचर्स वाली सस्ती कार खोज कर खरीदना एक मशक्कत भरा काम है. हम आपकी कुछ परेशानी कम करने जा रहे हैं. इस आर्टिकल में 7 सीटर सस्ती गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
डैटसन गो (Datsun GO+)
डैटसन गो प्लस एक बेहतरीन सात सीटर गाड़ी मॉडल है. इस कार की कीमत बहुत से लोगों को अपना दीवाना बनाती है. कार के फीचर्स तो बेहतरीन मिलते ही हैं, साथ ही कार की कीमत 5 लाख से भी कम पड़ती है. इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो डैटसन गो प्लस की एक्स शोरूम प्राइस 4.26 लाख रुपये है. 7 सीटर डैटसन में 1198 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. कंपनी कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ पेश करती है.
रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber)
रेनॉल्ट की गाड़ियों को भी भारत में खूब पसंद किया जाता है. कंपनी 7 सीटर कार मॉडल में रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber)को पेश करती है. 7 सीटर मॉडल की कीमत 5.88 लाख रुपये है. 999 cc के पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली कार 1 लीटर तेल की खपत में 19 किलोमीटर रेंज देने का दावा करती है.
ये भी पढ़ेंः भारतीय हैं इन कारों के दीवाने, जून की सेल में टॉप 10 में बनाई जगह
मारुति सुज़ुकी इको (Maruti Suzuki Eeco)
मारुति सुजुकी की कारें भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद रहती हैं. सस्ती गाड़ियों के खासकर मारुति सुजुकी का नाम आता ही है. कार कंपनी 7 सीटर गाड़ी में अपने मॉडल मारुति सुज़ुकी इको (Maruti Suzuki Eeco) को पेश करती है. कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 4.63 लाख रुपये है. कंपनी 7 सीटर इको को 1196 cc के पेट्रोल इंजन के साथ पेश करती है.
HIGHLIGHTS
- 5 लाख से कम कीमत के ऑप्शन भी मौजूद
- डैटसन गो एक अच्छा विकल्प हो सकता है