MG और महिंद्रा के बाद अब होंडा ने भी नए साल से गाड़ियों के दाम बढ़ाने के दिए संकेत

जापान की वाहन कंपनी होंडा की अगले महीने से वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना है. कंपनी के डीलरों को इस बारे में सूचना दे दी गयी है. वाहन कंपनी भारत में पूर्ण अनुषंगी होंडा कार्स इंडिया लि. (HCIL) के जरिये काम कर रही है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Honda

MG-महिंद्रा के बाद अब होंडा ने भी गाड़ियों के दाम बढ़ाने के दिए संकेत( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

जापान की वाहन कंपनी होंडा की अगले महीने से वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना है. कंपनी के डीलरों को इस बारे में सूचना दे दी गयी है. वाहन कंपनी भारत में पूर्ण अनुषंगी होंडा कार्स इंडिया लि. (HCIL) के जरिये काम कर रही है. कंपनी काम्पैक्ट सेडान अमेज से लेकर महंगी एसयूवी सीआर-वी बेचती है. अमेज की शुरूआती कीमत 6.17 लाख रुपये जबकि सीआरवी की 28.71 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है.

कंपनी के एक डीलर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ा रही है. इसका कारण कच्चे माल की लागत और मुद्रा प्रभाव है. डीलर के अनुसार वाहनों के मॉडल के हिसाब से दाम के बारे में सूचना कंपनी जनवरी की शुरूआत में देगी. इस बारे में संपर्क किये जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की लेकिन इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं दी.

कई वाहन कंपनियां पहले ही अगले महीने से विभिन्न मॉडल के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. पिछले सप्ताह रेनो इंडिया ने कहा कि वह जनवरी से सभी मॉडल के दाम में 28,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी.

इसके अलावा, मारुति सुजुकी, फोर्ड इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा पहले ही कह चुकी है कि वे कच्चे माल और अन्य जिंसों की बढ़ी हुई लागत को कम करने के लिये अपने वाहनों के दाम जनवरी से बढ़ाएंगी.

दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कार्प ने भी कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिये अपने वाहनों के दाम में एक जनवरी, 2021 से 1,500 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है.

Source : Bhasha

Honda Honda cars HCIL होंडा कार्स Honda Price होंडा
Advertisment
Advertisment
Advertisment