महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का पूर्ण-नया संस्करण लॉन्च कर दिया है. महिंद्रा के नए थार की शोरूम कीमत 9.8 लाख से 13.75 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने यह मॉडल दो ट्रिम्स एएक्स (AX) और एलएक्स (LX) में लॉन्च किया है. इसमें पेट्रोल ओर डीजल पावरट्रेन दोनों के विकल्प हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि पेट्रोल एएक्स ट्रिम्स की कीमत क्रमश: 9.8 लाख, 10.65 लाख और 11.9 लाख रुपये है. वहीं डीजल संस्करण का दाम क्रमश: 10.85 लाख, 12.10 लाख और 12.2 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: कंपाउंडर ने बनाई ऐसी जीप कि महिंद्रा समूह के एमडी आनंद महिंद्रा भी रह गए हैरान, लगाएंगे पैसे
Mahindra Thar के नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू
मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल एलएक्स संस्करण की कीमत 12.49 लाख रुपये और डीजल ट्रिम्स की कीमत क्रमश: 12.85 लाख और 12.95 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल ट्रिम्स की कीमत क्रमश 13.45 लाख और 13.55 लाख रुपये होगी. वहीं डीजल संस्करण का दाम 13.65 और 13.75 लाख रुपये रखा गया है. कंपनी ने कहा कि उसने शुक्रवार से नए मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है. डिलिवरी अगले महीने से की जाएगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि वर्षों से थार महिंद्रा का समृद्ध इतिहास का हिस्सा रही है। इस दौरान उसने बहुत से दिलों में जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें: देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हुई Maruti S Presso
नई थार के लिए टेस्ट ड्राइव फेज वाइज शुरू होगी
थार में 2.0लीटर एमस्टैलियोन टीजीडीआई पेट्रोल तथा 2.2लीटर एमहॉक डीजल इंजन लगे हैं. कंपनी ने कहा है कि नई थार के लिए टेस्ट ड्राइव फेज वाइज शुरू होगी और इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है और टेस्ट ड्राइव के लिए 18 शहरों को चुना गया है. 10 अक्टूबर को कम्पनी टेस्ट ड्राइव के लिए 100 और शहरों को चुनेगी और फिर 15 अक्टूबर से पूरे देश में इसक टेस्ट ड्राइव किया जा सकेगा. थार में भारत में तैयार इंजन लगा है जो महिंद्रा के नासिक प्लांट में तैयार किया गया है. (इनपुट एजेंसी)