हिंदुजा समूह (Hinduja Group) की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) की कुल वाहन बिक्री जनवरी में 39.9 प्रतिशत घटकर 11,850 इकाई रह गयी. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 19,741 वाहन बेचे थे. शेयर बाजार (Share Market) को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल घरेलू बिक्री 10,850 वाहन रही. यह पिछले साल जनवरी की 18,533 वाहनों की घरेलू बिक्री से 41.4 प्रतिशत कम है.
यह भी पढ़ें: सरकार PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि समेत छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कर सकती है बदलाव
मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री भी घटी
कंपनी के मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 6,949 वाहन रही जो पिछले साल जनवरी की 13,663 वाहनों की बिक्री से 49.1 प्रतिशत कम है. इस दौरान कंपनी ने 3,901 हल्के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री की. यह पिछले साल इसी माह की 4,870 वाहनों की बिक्री से 19.8 प्रतिशत कम है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर, 8 साल के ऊपरी स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी
गोदरेज प्रॉपर्टीज का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़ा
रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 9.2 प्रतिशत बढ़कर 45.49 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 41.63 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार समीक्षावधि में कंपनी की एकीकृत आय 517.47 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 430.70 करोड़ रुपये थी.