Audi A8 L in India Latest News: भारतीय ग्राहक लंबे समय से Audi A8 L की लान्चिंग का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब ऑडी की लग्जरी सेडान से पर्दा उठ चुका है. ऑडी ए 8 एल (Audi A8 L) अपनी धमाकेदार एंट्री कर ली है. कंपनी पहले ही ऑडी ए 8 एल (Audi A8 L) की लॉन्चिंग डेट को लेकर साफ कर चुकी थी कि गाड़ी को 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. अब ऑटोमोटिव मैन्युफेक्चरर कंपनी ऑडी ने कार को लॉन्च कर दिया है. लग्जरी सेडान कार की लॉन्चिंग के दौरान बॉलिवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी मौजूद रहीं. बता दें ऑडी इंडिया की इस कार की एंट्री को अल्ट्रा लग्जरी सेगमेंट कारों पर मजबूत पकड़ बनाने में कारगर माना जा रहा है. नई सेडान कार में ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन फीचर्स नए बदलावों के साथ पेश किए गए हैं.
लग्जरी हैं कार के फीचर्स, दिल जीत लेंगे
नई कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 23 स्पीकर्स के साथ B&O 3D ऑडियो सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही ग्राहकों का दिल जीतने के लिए कार में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सॉफ्ट क्लोज डोर, 3D सराउंड व्यू कैमरा, रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज, हेड-अप डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः DMRC जल्द शुरू करेगा अपनी पहली ई-ऑटो सेवा, द्वारका से 50 का पहला लॉट
कार में ऑल व्हील स्टीयरिंग दी गई है. बता दें कंपनी ने कार (Audi A8 L) की लॉन्चिंग से पहले ही कार की प्री- बुकिंग ऑफर कर चुकी है, इस कार (Audi A8 L) को 10 लाख रुपये की टोकन मनी में बुक करने का विकल्प दिया गया था. बता दें कार में अनलिमिटेड माइलेज के साथ 5 साल की वारंटी भी उपलब्ध करवाई जाएगी. कार मल्टीफंक्शनल कंट्रोल यूनिट से लैस है. ऑडी इंडिया के शानदार मॉडल का मुकाबला मर्सडीज और बीएमडबल्यू जैसी शानदार और बेशकीमती कारों से होगा.
HIGHLIGHTS
- कार की लॉन्चिंग प्रोगाम में कियारा आडवाणी भी पहुंचीं
- कार का मुकाबला मर्सडीज और बीएमडबल्यू से होगा