ऑडी इंडिया (Audi India) ने अगले महीने लांच होने वाली Audi RS Q8 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है. 15 लाख रुपये की प्रारंभिक कीमत देकर इस गाड़ी को बुक किया जा सकता है. ऑडी इंडिया की वेबसाइट या डीलरशिप पर RS Q8 गाड़ी को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. भारत में 10 महीनों में यह पांचवीं नई ऑडी कार होगी. इसके अलावा जल्द ही Q7 फेसलिफ्ट, नई Q3 और RS Q3 जैसे अधिक एसयूवी भी उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें : Hyundai की कारों पर बंपर डिस्काउंट, जानें किस कार पर कितनी मिल रही छूट
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, हमारा इस साल का चौथा प्रोडक्ट Audi RS Q8 परफॉर्मेंस और एग्रेसिव स्टाइलिंग की जबर्दस्त मिसाल है. हमने इस साल बेहतरीन एसयूवी Audi Q8 को लांच किया था. उसे मिली प्रतिक्रिया देखकर ऑडी RS Q8 को भारत में तत्काल लांच करने का आइडिया आया.
Audi RS-Q8 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी 8 पेट्रोल इंजन है, जो 600 BHP की पॉवर और 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है. इंजन की पॉवर को एक 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के जरिए इसके चारों पहियों को भेजी जाती है. कार में कंपनी ने ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया है. दावा है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकेंड में ही पकड़ लेती है. इस कार के एक्सटीरियर को कंपनी ने रेगुलर मॉडल से अलग करने के लिए कुछ बदलाव किए हैं.
यह भी पढ़ें : 41,900 रुपये के मासिक किराये पर ले आइए टाटा मोटर्स की यह एसयूवी
RS Q8 मॉडल में 7 ड्राइव मोड हैं. एग्रेसिव फ्रंट फेशिया, नई सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, इंटीग्रेटेड डिफ्यूजर और आरएस-स्पेक स्पॉइलर का इस्तेमाल किया गया है. कार के अंदर स्पोर्ट्स सीट्स, RS-स्पेक फ्लैट बॉटम स्टियरिंग व्हील दिया गया है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ बताई जा रही है.
Source : News Nation Bureau