Audi का बड़ा बयान, कोरोना की वजह से 5-7 साल पीछे हो गया भारत का लग्जरी कार बाजार

ऑडी इंडिया (Audi India) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि लक्जरी कार के बाजार को फिर से 2014-15 के स्तर पहुंचने के लिए दो से तीन साल लगेंगे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से आई दिक्कतों के बाद अब स्थिति सुधर रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Audi Office

ऑडी (Audi) ( Photo Credit : Audi )

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश का लग्जरी या महंगी कारों का बाजार पांच से सात साल पीछे चला गया है. जर्मनी की वाहन क्षेत्र की कंपनी ऑडी (Audi) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है. ऑडी इंडिया (Audi India) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि लक्जरी कार के बाजार को फिर से 2014-15 के स्तर पहुंचने के लिए दो से तीन साल लगेंगे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से आई दिक्कतों के बाद अब स्थिति सुधर रही है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta 7 सीटर भारत में बिल्कुल नए अवतार में हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत

अगले साल से बिक्री में आएगा सुधार: Audi 
हालांकि, हमारी बिक्री में अगले साल ही निचले आधार प्रभाव पर वृद्धि देखने को मिलेगी. ढिल्लों ने कहा कि हम सभी कह रहे हैं कि बिक्री बढ़ रही है और धारणा सकारात्मक हुई है. हम भी अगले साल वृद्धि दर्ज करेंगे. आधार प्रभाव काफी नीचे चला गया है. उन्होंने कहा कि 2014-15 में हमने जितनी कारें बेची थीं, हम उस स्तर पर तत्काल अगले साल नहीं पहुंच पाएंगे. ऐसे में महामारी ने हमें पांच से सात साल पीछे कर दिया है. 2014 में भारत में लक्जरी कारों की बिक्री 30,000 इकाई रही थी। 2015 में यह 31,000 इकाई रही थी. 

यह भी पढ़ें: Ashok Leyland ने बॉस LX और LE ट्रक लॉन्च किया, जानें खासियत

यह पूछे जाने पर लक्जरी कार उद्योग की स्थिति कब तक सुधरेगी, ढिल्लों ने कहा कि निश्चित रूप से यह अगले साल नहीं होगा। हमें उस स्तर पर पहुंचने में दो से तीन साल लगेंगे. भारत के लक्जरी कार बाजार की शीर्ष पांच कंपनियों में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, जेएलआर और वोल्वो शामिल हैं. इन कंपनियों की बिक्री 2019 में 35,500 इकाई रही थी. 2018 में इन कंपनियों की बिक्री 40,340 इकाई रही थी.

कोरोनावायरस audi Coronavirus Pandemic Coronavirus Epidemic Audi India कोरोना वायरस संक्रमण ऑडी ऑडी इंडिया Audi Automobile ऑडी सर्विस कैल्कुलेटर
Advertisment
Advertisment
Advertisment