Auto Retail Sales 2022: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation Of Automobile Dealers Association) ने कार बिक्री के आंकड़े पेश किए है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation Of Automobile Dealers Association) द्वारा कार सेल के ये आंकड़े बीते महीने जुलाई के लिए पेश किए गए हैं. ताजा आंकड़ों की मानें तो कार कंपनियों को बीते महीने कार की बिक्री में 8 फीसदी की ये गिरावट सालाना आधार पर देखनी पड़ी है. कार बिक्री के आंकड़ों पर पेश रिपोर्ट को फाडा (Federation Of Automobile Dealers Association) ने गुरुवार को ही पेश किया है. फाडा की रिपोर्ट में सामने आया है कि कारों की खुदरा बिक्री में बीते साल इसी अवधि में ज्यादा गाड़ियां बिकीं थी.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation Of Automobile Dealers Association) की रिपोर्ट में साफ हुआ है कि इस साल जुलाई में गाड़ियों की रिटेल सेल 14,36,927 यूनिट्स रही.जबकि ठीक इसी अवधि में गाड़ियों की रिटेल सेल बीते साल 15,59,106 यूनिट्स रही थी. फाडा की रिपोर्ट दावा करती है कि भले ही गाड़ियों की रिटेल सेल में गिरावट का आंकड़ा सामने आया हो लेकिन इस साल दूसरे वाहन जैसे तिपहिया गाडि़यां और कमर्शियल गाड़ियां की सेल में बढ़ोतरी हुई है.
कितना फेरबदल हुआ आंकड़ों में
फाडा (Federation Of Automobile Dealers Association) की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते महीने जुलाई में तिपहिया गाड़ियों की कुल 50,349 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल इसी अवधि में करीब 80 प्रतिशत ज्यादा थे. वहीं कमर्शियल गाड़ियों की सेल में भी इस साल बढ़ोतरी ही रही. बीते महीने कमर्शियल गाड़ियों की कुल 66,459 यूनिट्स बिकी. ये आंकड़ा बीते साल की इसी अवधि में 27 प्रतिशत ज्यादा था.
ये भी पढ़ेंः ट्राइंफ की नई बाइक ने दी भारत में दस्तक, तीन रंगों में लुभाएगी आपका दिल
पैसेंजर व्हीकल की रिटेल सेल में इस साल बीते महीने गिरावट दर्ज हुई है. जहां इस साल बीते महीने पैसेंजर व्हीकल की रिटेल सेल 2,50,972 यूनिट्स रही, वहीं बीते साल इसी अवधि में ये सेल 2,63,238 यूनिट्स थी. इस तरह इस साल सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई.
टू- व्हीलर की रिटेल सेल में भी सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. बीते महीने 10,09,574 यूनिट्स बिके थे जबकि बीते साल यही सेल 11,33,344 यूनिट्स रही थी.
ट्रैक्टर्स की रिटेल सेल भी सालाना आधार पर 28 प्रतिशत कम हुई है. इस साल सेल कुल 59,573 यूनिट्स की थी जबकि बीते साल इसी अवधि में 82,419 यूनिट्स बिके थे.