Coronavirus Crisis: मई में टॉप गियर में कोरोना, न्‍यूट्रल में रही गाड़ियों की बिक्री

Auto Sales In May 2020: मई के दौरान लगभग सभी घरेलू और विदेशी कार और बाइक बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Auto Sales

Auto Sales In May 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Auto Sales In May 2020: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से अप्रैल और मई के दौरान देशभर में लागू लॉकडाउन की वजह से गाड़ियों की बिक्री ना के बराबर रही है. चूंकि लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही पर रोक थी. ऐसे में गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मई के दौरान लगभग सभी घरेलू और विदेशी कार और बाइक बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मई के दौरान बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts), महिंद्रा (Mahindra), एमजी मोटर इंडिया (MG Motors India), हुंडई (Hyundai) और मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: 'इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग स्कीम से भारत में 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा'

बजाज ऑटो की कुल बिक्री मई में 70 प्रतिशत घटी
बजाज ऑटो ने मंगलवार को बताया कि मई में उसकी कुल बिक्री 70 फीसदी घटकर 1,27,128 इकाई रह गई, जो पिछले साल के समान माह में 4,19,235 इकाई थी. बजाज ऑटो ने कहा कि बीते माह कुल घरेलू बिक्री 83 प्रतिशत घटकर 40,074 इकाई रह गई, जो मई 2019 में 2,35,824 इकाई थी. कंपनी ने आगे बताया कि इस दौरान घरेलू दुपहिया वाहनों की बिक्री में 81 प्रतिशत की कमी आई. बीते महीने कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 74 प्रतिशत घटकर 14,330 इकाई रह गई. इस दौरान कंपनी का निर्यात 53 प्रतिशत घट गया.

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 83 फीसदी गिरी
दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि मई महीने में उसकी कुल बिक्री 82.71 प्रतिशत गिरकर 1,12,682 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में बताया कि साल भर पहले यानी मई 2019 में उसने 6,52,028 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री मई 2019 की 6,06,216 इकाइयों की तुलना में 82.5 प्रतिशत गिरकर 1,06,038 इकाइयों पर आ गयी. इस दौरान स्कूटरों के मामले में बिक्री साल भर पहले की 45,812 इकाइयों की तुलना में 85.49 प्रतिशत गिरकर 6,644 इकाइयों पर आ गयी.

यह भी पढ़ें: इंपोर्ट कम करने के लिए नए लक्ष्य तय किए जाने की जरूरत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान

कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में मई 2020 में उसने 1,08,848 वाहनों की बिक्री की. यह मई 2019 के 6,37,319 वाहनों की तुलना में 82.92 प्रतिशत कम है. कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों और ग्राहकों के लिये कड़े सुरक्षा मानक सुनिश्चित करने के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने चार मई को अपनी तीन विनिर्माण इकाइयों को फिर से शुरू किया. इसके बाद, महीने के दौरान क्रमबद्ध तरीके से उत्पादन बढ़ाया गया. भारत में कंपनी की सभी छह विनिर्माण इकाइयों ‘हरियाणा में धारूहेड़ा और गुरुग्राम, उत्तराखंड में हरिद्वार, राजस्थान में नीमराणा, गुजरात में हलोल तथा आंध्र प्रदेश में चित्तूर’ में सीमित उत्पादन के साथ परिचालन फिर से शुरू हो गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोलम्बिया और बांग्लादेश में स्थित एक-एक संयंत्रों को पुन: शुरू किया गया है. उसने कहा कि जयपुर स्थित सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नॉलॉजी (सीआईटी) में भी परिचालन फिर से शुरू हो गया है और नए उत्पादों के विकास पर काम शुरू हो गया है.

एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री मई में 3.4 प्रतिशत घटी
कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग सामान बनाने वली एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर की बिक्री मई में 3.4 प्रतिशत घटकर 6,594 इकाई रही. एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 6,827 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी की घरेलू बिक्री इस साल मई में मामूली रूप से घटकर 6,454 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 6,488 इकाई थी. आलोच्य महीने में निर्यात 58.7 प्रतिशत घटकर 140 इकाई रहा. एक साल पहले मई में ट्रैक्टर निर्यात 339 इकाई था.

यह भी पढ़ें: लाखों पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी, EPFO ने जारी किए 868 करोड़ रुपये

महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री एक फीसदी और एक्सपोर्ट 72 प्रतिशत घटा
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री मई में एक प्रतिशत घटकर 24,341 इकाई रही. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 24,704 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी कि समीक्षावधि में उसने घरेलू बाजार में 24,017 ट्रैक्टर बेचे जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 23,539 ट्रैक्टर था. इस दौरान कंपनी का ट्रैक्टर निर्यात 72 प्रतिशत घटकर 324 इकाई रहा. मई 2019 में यह आंकड़ा 1,165 इकाई था. महिंद्रा एंड महिंद्रा की कृषि उपकरण इकाई के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए लॉकडाउन में समय से छूट देने के चलते मई में ट्रैक्टर की मांग को सुधारने में मदद मिली.

महिंद्रा की वाहन बिक्री मई में 79 प्रतिशत घटी
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मई में 79 प्रतिशत घटकर 9,560 वाहन रही. पिछले साल मई में यह आंकड़ा 45,521 वाहन था. कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि मई में उसकी घरेलू बिक्री 79 प्रतिशत घटकर 9,076 वाहन रही. मई 2019 में यह 43,056 वाहन थी. इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 80 प्रतिशत तक गिर गया. यह 484 वाहन रहा, जबकि मई 2019 में यह आंकड़ा 2,365 वाहन था. समीक्षावधि में कंपनी ने यात्री वाहन श्रेणी में 3,867 वाहन की बिक्री की जो सालाना आधार पर 81 प्रतिशत कम है. इसी तरह पर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी सालाना आधार पर 71 प्रतिशत गिरकर मई में 5,170 वाहन रही. कंपनी के देशभर में 70 प्रतिशत डीलर और खुदरा विक्रेताओं ने कामकाज दोबारा चालू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): भारतीय अर्थव्यवस्था खस्ताहाल, मूडीज (Moody's) ने 2 दशक में पहली बार भारत की रेटिंग घटाई

एमजी मोटर इंडिया ने मई में बेची 710 कार
एमजी मोटर इंडिया ने मई में कुल 710 कारों की बिक्री की. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लॉकडाउन के चलते उसकी आपूर्ति व्यवस्था बाधित है. कंपनी ने कहा कि उसने अपने हलोल संयंत्र में करीब 30 प्रतिशत क्षमता के साथ उत्पादन फिर शुरू कर दिया है. कंपनी के देशभर में करीब 65 शोरूम फिर खुल चुके हैं. हालांकि सभी जगह कम कार्यबल के साथ काम हो रहा है. कंपनी के बिक्री निदेशक राकेश सिदाना ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उसके कई डीलरशिप स्टोर खुले नहीं हैं. वहीं आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने की वजह से भी बिक्री प्रभावित हुई है. अपने दूसरे चरण की विस्तार योजना के तहत कंपनी छह नए शहरों पुणे, सूरत, कोच्चि, चंडीगढ़, जयपुर और चेन्नई में जून 2020 से जेडएस ईवी उतार रही है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, रसोई गैस के बाद अब CNG भी हुई महंगी, जानिए ताजा भाव

हुंडई की मई में वाहन बिक्री 79 प्रतिशत घटी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री मई में 78.7 प्रतिशत घटकर 12,583 वाहन रही. पिछले साल मई में कंपनी ने 59,102 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि मई में उसकी घरेलू बिक्री 83.8 प्रतिशत गिरकर 6,883 वाहन रही. इस अवधि में कंपनी ने 5,700 वाहन का निर्यात किया. मई 2019 में घरेलू बिक्री और निर्यात आंकड़ा क्रमश: 42,502 और 16,600 वाहन था. कंपनी के बिक्री, विपणन और सर्विस निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 12,583 वाहनों की बिक्री के साथ धीरे-धीरे परिस्थितियों के सामान्य होने की दिशा में बढ़ रही है.

Hyundai MG Motor India Hero MotoCorp Bajaj Auto Auto Sales Ashok Leyland Escorts Tractor Sales Mahindra & Mahindra Limited Auto Sales In May 2020 Auto Sales Down Auto Sales Number
Advertisment
Advertisment
Advertisment