ऑटो बाजार में भारी गिरावट आने की वजह से मारुति के तर्ज पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कंपनी से करीब 1500 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी की माने तो उन्होंने ये कदम ऑटो सेक्टर में आई मंदी से निपटने के लिए उठाया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयंका ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है, 'ऑटो निर्माता ने इस साल 1 अप्रैल से लगभग 1500 अस्थायी कर्मचारियों को हटाया है. इसके अलावा अगर मंदी जारी रही तो वह और अधिक कर्मचारियों को हटाने पर मजबूर हो जाएगी.'
ये भी पढ़ें: ऑटो इंडस्ट्री में चल रही मंदी की मार का असर, मारुती के 3000 कर्मचारियों की गई नौकरी
इसके आगे उन्होंने बताया, ' नौकरी के नुकसान की चिंता मोटर वाहन सप्लायर्स और डीलर्स से अधिक होगी मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) से ज्यादा नहीं होगी.' गोयंका ये भी कहा, 'फेस्टिवल सीजन भारत की ऑटो इंडस्ट्री के बदलाव के लिए महत्वपूर्ण है अन्यथा नौकरी और निवेश के क्षेत्र में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.'
उन्होंने कहा, 'उद्योग को मंदी से बचाने के लिए सरकार से समर्थन मांगते हुए कहा कि सरकार अगर छह से आठ महीने तक इंडस्ट्री की मदद कर दे, तो कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.'
और पढ़ें: मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) को लगा बड़ा झटका, 33 फीसदी घटी बिक्री
बता दें कि ऑटो बाजार में इस साल भारी गिरावट देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक, पिछले 19 सालों में ऑटो सेक्टर में इसबार सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. यह गिरावट 18.71 फीसद की रही है, इसी वजह से पिछले 2-3 महीनों में ऑटो सेक्टर में लाखों लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके है.
गौरतलब है कि देश में ऑटो मोबाइल सेक्टर में जारी मंदी के बीच भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में अपने 3,000 से भी ज्यादा अस्थायी कर्माचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. यह जानकारी कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मीडिया को दी थी.