इंडिया में एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. कार कंपनियां शानदार फीचर्स के साथ एसयूवी पेश करने वाली हैं. कार कंपनियां कई शानदार खूबियों के साथ सेफ्टी फीचर्स के संग एसयूवी पेश कर रही हैं. वहीं उपभोक्ता के लिए इस समय सेफ्टी फीचर्स सबसे अहम है. उपभोक्ता कार में एयरबैंग को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहते हैं. इस समय छह एयरबैग वाली एसयूवी की मांग काफी अधिक है. आइए जानने की कोशिश करते हैं पांच सस्ती एसयूवी करें, जो बेहतर होने के साथ सबसे सस्ती भी हैं.
Maruti Suzuki Fronx: हाल ही में मारुति फ्रॉन्क्स को लॉन्च किया गया. यह मारुति बलेनो की तरह के दिखती है. सेफ्टी फीचर्स को देखें, तो इसमें छह एयरबैग भी हैं. जेट 1L वेरिएंट की एक्स—शोरूम की कीमत 10.55 लाख रुपये तक है. वहीं फॉक्स एसयूवी की एक्स शोरूम की कीमत 7.46 लाख रुपये से आरंभ है.
Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू के फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्चिंग इस साल हासे चुकी है. बीते मॉडल की तरह इस मॉडज में 6 एयरबैग का लाभ मिलेगा. इसका टॉप रेंज वेरिएंट SX(0) 6 एयरबैग के संग मौजूद है. इसकी कीमत 7.71 से आरंभ होकर 13.13 लाख रुपये तक है.
Kia Carens: इस लिस्ट में किआ केरेंस एकमात्र MPV कार मौजूद है. इसके सभी वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. इसमें छह एयरबैग दिए गए हैं. केरेंस की एक्स शोरूम की कीमत 10.44 लाख रुपये से आरंभ होती है. इसके साथ केरेंस को GNCAP 3 स्टार सेफ्टी की रेटिंग दी गई है.
ये भी पढ़ें: Bank Holidays May 2023: मई माह में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस दिन रहेगी छुट्टी
Kia Seltos: किआ सेल्टोस में छह एयरबैग मौजूद हैं. इसके सभी वेरिएंट्स में इस तरह के सेफ्टी फीचर हैं. यह साउथ कोरियन ऑटो कंपनी सेल्टोस का प्रोडक्ट है. इसका बाजार भी बड़ा है. उपभोक्ता इस एसयूवी को काफी पसंद करते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से आरंभ होती है.
Skoda Kushaq: स्कोडा कुशाक यूरोपियन कार कंपनी का बड़ा ब्रांड हैं. सेफ्टी फीचर्स को लेकर यह सबसे सुरक्षित है. इसमें छह एयरबैग हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.59 लाख रुपये से 19.19 लाख रुपये तक हैं.
Source : News Nation Bureau