Advertisment

Affordable Electric Cars: बहुत सस्ते में मिल रही ये EV Cars, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी सैकड़ों KM

Best Electric Cars in India: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई से परेशान हैं? अब ईवी का जमाना है. अगर आप भी बहुत कम कीमत में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं, तो यहां आपके पास बेस्ट ऑप्शंस हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
cheapest-electric-cars

cheapest-electric-cars( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Budget Electric Cars in India: फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों का दौर है. हर सड़क-हर घर धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारें रफ्तार भरती नजर आ रही हैं. ऐसे में अब बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच कर रहे हैं. क्योंकि न सिर्फ ये बहुत ज्यादा किफायती होती है, बल्कि आपके सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बनाती है. ऐसे में अगर इस त्योहारी सीजन आप भी कम बजट में इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं, तो समझिए आपका काम पूरा हुआ. यहां हम लेकर आए हैं, इलेक्ट्रिक कारों में एक से बढ़कर एक बढ़िया ऑप्शंस, जिन्हें 6 से 16 लाख के बजट में (Electric Cars Price in India) खरीद सकते हैं...


ये हैं कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें (Best Electric Cars in India)

1. TATA Tiago EV

महज 5.69 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली ये कार, इलेक्ट्रिक कारों में बेस्ट ऑप्शन है. टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक, सिंगल चार्ज पर में 310 किमी तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है. वहीं इसके इंटीरियर में तमाम बेहतरीन और एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं. 

publive-image

2. MG Comet EV

एमजी कॉमेट ईवी को आप महज 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में घर ला सकते हैं. वन चार्ज में ये तकरीबन 130 किमी की रेंज देती है. मशहूर कार निर्माता कंपनी एमजी इसमें कई एडवांस फीचर्स भी देती है. 

publive-image

3. Tata Tigor EV 

भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा, इलेक्ट्रिक वाहनों में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. इसी के मद्देनजर टाटा की ये नई सेडान कार, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इसे आप महज 12.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं. इसका परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है, ये सिंगल चार्ज पर ये 315 किमी तक की रेंज देती है.

publive-image

4. Tata Nexon EV 

टाटा की एक और बेहतरीन कार, जो आप महज 14.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं. एसयूवी शौकीनों के लिए ये एक परफेक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी  है. इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन एक चार्ज में 437 किमी तक की बेहतरीन रेंज देती है. 

publive-image

5. Mahindra XUV 400 EV 

ऑटो बाजार में महिंद्रा की कारों का बहुत भौकाल है. ऐसे में अगर आपको भी महिंद्रा की गाड़ियां पसंद हैं, तो एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक ले खरीद सकते हैं. ये आपको 15.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम में मिलेगी, जो सिंगल चार्ज पर 356 किमी तक की रेंज देगी.

publive-image


अगर आपका बचट कम है, तो आप ये पांच इलेक्ट्रिक कारें खरीद सकते हैं. इनमें आपको Best Electric Car in India under 5 Lakhs से लगाकर Electric Cars in India under 15 Lakhs तक बहुत ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

automobile news in hindi Electric Cars Electric Cars under 16 lakh Best electric cars Affordable Electric Cars Cheapest Electric Cars Best Mileage Electric Cars EV Under Budget Budget EVs cheapest electric cars in india cheapest electric cars in india 202
Advertisment
Advertisment
Advertisment