Best CNG Cars In India: अगर आप भी एक अच्छी CNG कार की तलाश में हैं तो बेहतरीन ऑटोमोबाइल कंपनियों में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), Hyundai और Tata के पास सीएनजी किट के साथ शानदार गाड़ियां हैं. एक ओर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम वहीं दूसरी ओर पारंपरिक मोटर फ्यूल पर कड़े नियमों से ऑप्शनल फ्यूल विकल्पों की मांग बढ़ रही है. क्योंकि इससे कम प्रदूषण होता है साथ ही ये एक सस्ता विकल्प होता है. सीएनजी फ्यूल की भी इस वजह से मांग तेज़ है इसका इस्तेमाल भारत में कई पैसेंजर कारों में फैक्टरी फिटेड कारों के साथ किया जा रहा है. मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने पहले ही फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट वाली कई पैसेंजर कारों को ग्राहकों के लिए पेश किया है. ये कारें पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलने की क्षमता रखती हैं. यही नहीं CNG का इस्तेमाल रनिंग रेंज को काफी बढ़ा देता है.
ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती CNG कारें-
यह भी पढ़ेंः खुशख़बरी ! Maruti की गाड़ियों पर मिल रहा है 41,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट
मारुति सुजुकी वैगनआर CNG
मारुति सुजुकी वैगनआर ब्रांड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. यह भारतीय पीवी बाजार में खास जगह रखती है. ग्रीन मिलियन स्ट्रेटजी के तहत वैगनआर को सीएनजी किट के साथ पेश किया गया है. मारुति की यह कार टॉलबॉय हैचबैक पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकती है. वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट 6.34 -6.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत में मिलते हैं.
टाटा टिगोर CNG
पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शनों में उपलब्ध टाटा टिगोर भारत में एकमात्र कार है. टाटा कंपनी ने सब-कॉम्पैक्ट सेडान को कुछ हफ्ते पहले ही Tiago CNG के साथ फैक्ट्री-फिट CNG किट के साथ लॉन्च किया गया है. इसे ग्राहकों से अच्छा फीडबैक मिला है. tata Tigor CNG तीन ट्रिम ऑप्शन- XZ, XZ+ और XZ+ डुअल टोन में मौजूद है. XZ की कीमत 7.69, XZ+ की कीमत 8.29 लाख रुपए और XZ+ डुअल टोन 8.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
हुंडई ग्रैंड i10 Nios CNG
Hyundai Grand i10, Grand i10 की नई जनरेशन है. इस मॉडल का मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो और वैगनआर जैसी कारों से है. पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ, Hyundai Grand i10 हैचबैक CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है. यह कार 7.07- 7.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेंः नए फीचर्स के साथ 2022 Hyundai i20 होगी लॉन्च, जानिए क्या रहेंगी खासियत
मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG
मारूति कंपनी का ही दूसरा मॉडल मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.है.मारुति सुजुकी सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी ऑप्शन में ग्राहकों को मिलती है. इसकी कीमत 6.58 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
HIGHLIGHTS
- 10 लाख से कम कीमत पर CNG कारों के कई विकल्प मौजूद
- Hyundai, Tata, Maruti की बेहरीन कारों के है मार्केट में विकल्प