Advertisment

टाटा (Tata Motors) की कार खरीदने वालों की लिए बड़ी खबर, बढ़ गए इस SUV के दाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस एसयूवी (SUV) के दाम में 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने इस SUV के सभी वैरिएंट के दाम में बढ़ोतरी की है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
टाटा (Tata Motors) की कार खरीदने वालों की लिए बड़ी खबर, बढ़ गए इस SUV के दाम

टाटा हैरियर (Tata Harrier)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने SUV टाटा हैरियर (Tata Harrier) के दाम में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस एसयूवी (SUV) के दाम में 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने इस SUV के सभी वैरिएंट के दाम में बढ़ोतरी की है. टाटा हैरियर डार्क वैरिएंट के दाम में सबसे ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. वहीं सबसे कम बढ़ोतरी ड्यूल टोन वैरिएंट में हुई है. बता दें कि टाटा मोटर्स ने इस SUV को जनवरी 2015 में लॉन्च किया था. कंपनी ने लॉन्च होने के बाद इसकी कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) के बीच मोदी सरकार के लिए इस सेक्टर से आई खुशखबरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के बाद टाटा हैरियर का दाम 13.43 लाख से 17.30 लाख रुपये हो गया है. कीमतों में बढ़ोतरी से पहले SUV का दाम 12.99 लाख से 16.95 लाख रुपये था. Tata Harrier XZ Dark की कीमत 45,000 रुपये बढ़कर 17.30 लाख रुपये हो गई है. वहीं XZ ड्यूल टोन कीमत सबसे कम 35,000 रुपये बढ़कर 17.30 लाख रुपये हो गई है. कंपनी ने सभी वैरिएंट की कीमतें देश की राजधानी दिल्ली के एक्स शोरूम की है.

वैरिएंट  नया दाम पुराना दाम बढ़ोतरी
Harrier XT Dark 16 लाख रुपये  15.55 लाख रुपये 45,000 रुपये
Harrier XZ Dark 17.30 लाख रुपये 16.85 लाख रुपये 45,000 रुपये
Harrier XE 13.43 लाख रुपये 12.99 लाख रुपये 44,000 रुपये
Harrier XM 14.69 लाख रुपये 14.25 लाख रुपये 44,000 रुपये
Harrier XT 15.89 लाख रुपये  15.45 लाख रुपये 44,000 रुपये
Harrier XZ 17.19 लाख रुपये  16.75 लाख रुपये 44,000 रुपये
XZ Dual Tone 17.30 लाख रुपये   16.95 लाख रुपये  35,000 रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल यानि 2019 में टाटा हैरियर की बिक्री काफी अच्छी दर्ज की गई थी. 2019 में 15,276 यूनिट बिक्री देखने को मिली थी. जनवरी में लॉन्च होने के बाद शुरुआती समय में इसकी काफी अच्छी बिक्री दर्ज की गई लेकिन हाल के महीनों में इसकी बिक्री में सुस्ती देखने को मिली है. 

Source : News Nation Bureau

Price hike Tata Motors Car Bike News Tata Harrier Tata SUV
Advertisment
Advertisment