Advertisment

साढ़े 7 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने एक बयान में बताया कि इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर चेन्नई स्थित संयंत्र में किया गया है और इसे सिर्फ कंपनी के ऑनलाइन चैनल के जरिए सात दिसंबर 2020 से बेचा जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
BMW 2 Series Gran Coupe

BMW 2 Series Gran Coupe ( Photo Credit : BMW)

Advertisment

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो (BMW 2 Series Gran Coupé Black Shadow) संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 42.3 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर चेन्नई स्थित संयंत्र में किया गया है और इसे सिर्फ कंपनी के ऑनलाइन चैनल के जरिए सात दिसंबर 2020 से बेचा जाएगा. 

यह भी पढ़ें: मैग्नाइट के साथ कॉम्पैक्ट SUV बाजार में उतरी निसान, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे से सेडान जैसा आराम और एक कूपे का स्पोर्टी अंदाज मिलता है. यह मॉडल दो लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 190 हार्सपावर की शक्ति पैदा करता है और केवल 7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.

बजरंगी भाईजान 2 बीएमडब्ल्यू BMW 2 Series Gran Coupe The2BlackShadow Alpine White बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन बुकिंग
Advertisment
Advertisment
Advertisment