BMW Latest News: जर्मन लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट मिल रही है. ताजे अपडेट के मुताबिक कंपनी बहुत जल्द 24 नए मॉडलों की एंट्री अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखते हुए ले कर आ रही है. इन 24 मॉडलों में 19 कारें और 5 बाइक के मॉडल शामिल होंगे. ये जानकारी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW India) के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने उपलब्ध करवाई है. वहीं बीएमडब्लयू (BMW) को लेकर खबरें तेज़ हैं कि जल्द ही कंपनी अपना इलेक्ट्रिक मॉडल (BMW EV) को भी पेश करेगी.
यह भी पढ़ेंः रुकिए! अब नहीं मिलेगी Hero Splendor! दामों का भी कहीं लग ना जाए झटका
जानकारों का मानना है कि कंपनी (BMW) का इलेक्ट्रिक मॉडल अगले महीने मई में प्रतिस्पर्धा की दौड़ में उतर सकता है. बता दें इसी महीने की शुरूआत में बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी कारों के दाम भी बढ़ाए थे. जानकारी में सामने आया है कि वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू (BMW) की सप्लाई पर रूस- यूक्रेन के चल रहे युद्ध का प्रभाव पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः TOYOTA Fortuner के 8 वेरिएंट्स के लिए चुकानी अब इतनी कीमत
इस साल के शुरूआती तीन महीनों में कंपनी की बिक्री भी अच्छी रही थी. पहली तिमाही के दौरान कंपनी की गाड़ियों की बिक्री 25.3 बढ़ी थी, जिसमें बीएमडब्ल्यू ने कुल 2,815 यूनिट्स बेची थीं.
HIGHLIGHTS
- इस तिमाही कंपनी की बिक्री में इजाफा रहा था
- जल्द ही कंपनी अपना इलेक्ट्रिक मॉडल भी पेश करेगा