ऑटो सेक्टर में भारी मंदी चल रही है. ऑटो सेक्टर से हर दूसरे दिन बुरी खबर आ रही है. ऐसे में सेक्टर को जहां भारी नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर आम आदमी को ऑटो सेक्टर की ओर से अच्छी खबर भी मिल रही है. दरअसल, त्यौहारों को देखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑटो कंपनियां भारी भरकम ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही हैं. मारूति, हुंडई, निसान और होंडा अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 55 हजार रुपये से 95 हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही हैं. इसके अलावा कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Hyundai 'GRAND i10 NIOS' दिल्ली में हुई लांच, जानिए क्या है कीमत
कंपनियां क्यों दे रही डिस्काउंट
जानकारों के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों के लिए नियमों में बदलाव आ जाएगा. ऑटो सेक्टर में BS-6 के नए नियम लागू हो जाएंगे. BS-6 वाली गाड़ियों में खास फिल्टर होगा जिसकी वजह से 80-90 फीसदी तक पीएम 2.5 जैसे कण रोके जा सकेंगे. इससे हवा में प्रदूषण भी कम होगा.
यह भी पढ़ें: ऑटो बाजार में मंदी का काला साया, Maruti के बाद अब महिंदा ने 1500 लोगों को कंपनी से निकाला
कंपनियों को नए नियमों को देखते हुए BS-4 मानक वाली कारों को 1 अप्रैल 2020 से पहले निकालना जरूरी होगा. यही वजह है कि स्टॉक को खत्म करने के लिए भी कंपनियां भारी छूट ऑफर कर रही हैं. वहीं मंदी से निपटने के लिए भी कंपनियों को छूट का ऑफर दे रही हैं ताकि बिक्री को बढ़ाया जा सके.
किस कार पर मिल रहा कितना डिस्काउंट
मॉडल |
डिस्काउंट |
मारूति डिजायर |
74,000 रुपये |
मारुति स्विफ्ट |
68,000 रुपये |
मारुति Ciaz |
70,000 रुपये |
हुंडई i10 |
95,000 रुपये |
होंडा Amaze |
60,000 रुपये |
होंडा सिटी |
60,000 रुपये |
निसान Sunny |
75,000 रुपये |