Car Sales Data Of May 2022: बीते महीने पेट्रोल- डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद एक बार फिर ग्राहकों का रुझान गाड़ियों को खरीदने की ओर बढ़ने लगा है. वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई महीने में हुई सेल के आंकड़े पेश किए हैं. वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल में जबरदस्त इजाफा हुआ है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते महीने कुल 53,726 गाड़ियों की बिक्री की इनमें से 26,904 गाड़ियों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में इतनी बिकी गाड़ियां
महिंद्रा ने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 26,904 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल कंपनी ने कुल 8,004 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस हिसाब से कंपनी की सेल में 236 फीसदी का इजाफा रहा. इस सेगमेंट में महिंद्रा ने यूटिलिटी वाहनों की कुल 26,632 यूनिट्स की बिक्री की है.
ये भी पढ़ेंः मई में लॉन्च हुई ये दो धांसू बाइक, क्या आपने चेक किए फीचर्स?
कमर्शियल वाहनों की इतनी रही सेल
कमर्शियल वाहन सेगमेंट में भी कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया है. बीते महीने महिंद्रा ने 2T से कम वाले लाइट कमर्शियल व्हीकल्स की कुल 3,228 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने कुल 1828 यूनिट्स की ही बिक्री की थी. इस हिसाब से कंपनी को कंपनी को कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 77 फीसदी का मुनाफा हुआ है.
HIGHLIGHTS
- महिंद्रा की कार की बिक्री में जबरदस्त इजाफा रहा है.
- महिंद्रा ने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 26,904 यूनिट्स बेचीं