ऑटोमोबाइल सेक्टर पर संकट जारी है. लगातार 12वें महीने बिक्री और प्रोडक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है. त्योहारों के सीजन में भी गाड़ियों की बिक्री ने रफ्तार नहीं पकड़ी पाई. सोसाइटी ऑफ ऑटो मनुफैक्चरर्स (SIAM) ने सोमवार को बिक्री और उत्पादन के आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2019 में पैसेंजर व्हीकल के प्रोडक्शन में 21.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अक्टूबर में कुल 2,69,186 पैसेंजर वेहिकल का प्रोडक्शन हुआ है, जबकि सितंबर 2018 में 3,41,363 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ था.
यह भी पढ़ें: डायरेक्ट टैक्स कोड (Direct Tax Code) में बड़े बदलाव की तैयारी में मोदी सरकार
अप्रैल से अक्टूबर 2019 तक में गाड़ियों के सेल्स में 20.22 फीसदी की गिरावट
अक्टूबर में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री की यदि बात की जाये तो यह 6.34 प्रतिशत घटकर 1,73,649 कार रही, अक्टूबर 2018 में यह 1,85,000 इकाई रही थी. अक्टूबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में 0.28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. अक्टूबर 2019 में कुल 2,85,027 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है, जबकि 2018 अक्टूबर में 2,84,223 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. टू व्हीलर का प्रोडक्शन जहां 26.57 फीसदी घटा है. वहीं सेल्स में भी 14.43 फीसदी की गिरावट आई है.
अप्रैल से अक्टूबर 2019 तक में गाड़ियों के प्रोडक्शन में 16.66 फीसदी की गिरावट आई है. ऑटो कंपनियों ने कुल 2,039,543 गाड़ियों का उत्पादन किया, जबकि अप्रैल अक्टूबर 2018 में कुल 2,447,400 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था. अप्रैल से अक्टूबर 2019 तक में गाड़ियों के सेल्स में 20.22 फीसदी की गिरावट आई है, जिसमे पैसेंजर कारों की सेल्स में 27.02 फीसदी और टू व्हीलर की बिक्री में 15.92 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज किस ओर जाएंगे सोने-चांदी के भाव, जानें एक्सपर्ट्स की बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स
अप्रैल से अक्टूबर 2019 तक में गाड़ियों के प्रोडक्शन में 16.66 फीसदी की गिरावट आई है. ऑटो कंपनियों ने कुल 2,039,543 गाड़ियों का उत्पादन किया, जबकि अप्रैल अक्टूबर 2018 में कुल 2,447,400 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था. अप्रैल से अक्टूबर 2019 तक में गाड़ियों के सेल्स में 20.22 फीसदी की गिरावट आई है, जिसमे पैसेंजर कारों की सेल्स में 27.02 फीसदी और टू व्हीलर की बिक्री में 15.92 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
अक्टूबर महीने में कमर्शियल व्हीकल्स के प्रोडक्शन में 72.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिसमें गुड्स करियर के प्रोडक्शन में 76.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि सेल्स में अक्टूबर 2018 के मुकाबले 50.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.