Advertisment

2023: अब तक नहीं खरीद पाए ये कारें तो पछताइए, इस वजह से बिक्री हुई बंद

Cars and SUVs you can not buy from Today onwords : भारत में वाहनों की बिक्री के मामले में नये नियम लागू हो गए हैं. अब सभी नए वाहनों का बीएस6 मानक के अनुसार कार्बन उत्सर्जन होना चाहिए. इस समय भारत में रियल ड्राइविंग एमिशन का मानक स्तर बीएस-6 II है. इस नियम की वजह से अभी तक भारतीय बाजार में छाई...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Cars

Cars and SUVs you can not buy( Photo Credit : File)

Advertisment

Cars and SUVs you can not buy from Today onwords : भारत में वाहनों की बिक्री के मामले में नये नियम लागू हो गए हैं. अब सभी नए वाहनों का बीएस6 मानक के अनुसार कार्बन उत्सर्जन होना चाहिए. इस समय भारत में रियल ड्राइविंग एमिशन का मानक स्तर बीएस-6 II है. इस नियम की वजह से अभी तक भारतीय बाजार में छाई कई गाड़ियों के मॉडल्स को अपग्रेड करना पड़ा है. इसमें वाहन निर्माता कंपनियों को काफी खर्च भी करना पड़ा है, लेकिन नए मानकों से चलने वाले वाहन न सिर्फ कार्बन का कम उत्सर्जन करेंगे, बल्कि वो फ्यूल की भी बचत करेंगे. अब जिन कारों को अब नहीं खरीद सकते, हम उनके बारे में बता रहे हैं...

होंडा सिटी 4th Gen : होंडा सिटी कार भारत के कार बाजार पर लंबे समय छाई रही है. लेकिन इसकी चौथी पीढ़ी की कार अब बंद हो गई है. होंडा बीएस-6 मानकों के साथ पहले बाजार में अपनी होंडा सिटी 5th जेन कार लॉन्च कर चुकी है. ऐसे में 4th जेन कार की चाहत रखने वालों को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि नए मानकों के साथ नई पीढ़ी की होंडा सिटी भी आपकी सारी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है. 

Maruti Alto 800 : मारुति की आम आदमी की कार अल्टो 800 को कंपनी बंद करने वाली है. ऐसे में 1 अप्रैल से ये कार भी आपको शो रूम्स में दिखाई नहीं पड़ेंगे. 

Honda Jazz : होंडा जैज कार अब होंडा के शोरूम में नहीं दिखेगी, क्योंकि कंपनी ने इस कार का उत्पादन बंद करने का फैसला लिया है. 

Hyundai I20 Diesel : ह्यूंदै आई20 डीजल वर्जन का उत्पादन कंपनी बंद कर रही है. इसलिए अब ये कार भी शोरूम में नहीं मिलेगी.

HIGHLIGHTS

  • आज से कई कारों की बिक्री हो गई बंद
  • 31 मार्च तक ही था खरीदने का मौका
  • मानकों के मामले में नियमों को मानना बनी वजह
डांस दीवाने 4 एसयूवी कार Auto review cars review Cars and SUVs you can not buy
Advertisment
Advertisment