New Kia Carnival से कंपनी ने उठाया पर्दा, पढ़ें कार की पूरी डिटेल

कंपनी ने 2021 Kia Carnival MPV की ऑफिशल तस्वीरें जारी की हैं, जिनसे इसकी डिजाइन डीटेल सामने आ गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage  52

Premium MPV Carnival( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

साउथ कोरिया की कार निर्माता किआ (Kia) मोटर्स ने अपनी प्रीमियम एमपीवी कार्निवल (Kia Carnival MPV) के नए मॉडल से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने 2021 Kia Carnival MPV की ऑफिशल तस्वीरें जारी की हैं, जिनसे इसकी डिजाइन डीटेल सामने आ गए हैं. नई Kia Carnival को इंटरनैशनल मार्केट में इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसकी लॉन्चिंग साल 2022 में होने की उम्मीद है..

कहा गया ग्रैंड यूटिलीट व्हीकल

किआ ने नई कार्निवल को 'ग्रैंड यूटिलीट व्हीकल' कहा है. पुराने मॉडल के मुकाबले इसका वीलबेस लंबा है, जिससे इसमें ज्यादा कैबिन स्पेस मिलेगा. कंपनी का दावा है कि नई कार्निवल ज्यादा मजबूत और ज्यादा स्टाइलिश है.

यह भी पढ़ें- Patanjalis Covid cure: टास्क फोर्स की मंजूरी के बाद ही होगी दवा की बिक्री- श्रीपद नाइक

किआ ने नई कार्निवल को 'ग्रैंड यूटिलीट वीइकल' कहा है. पुराने मॉडल के मुकाबले इसका वीलबेस लंबा है, जिससे इसमें ज्यादा कैबिन स्पेस मिलेगा. कंपनी का दावा है कि नई कार्निवल ज्यादा मजबूत और ज्यादा स्टाइलिश है.

न्यू-जेनरेशन कार्निवल की डिजाइन और स्टाइलिंग किआ की ग्लोबल मार्केट में मौजूद एसयूवी से प्रेरित है. इसके फ्रंट में क्रोम और डायमंड पैटर्न के साथ किआ की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, ऐंगुलर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, फॉक्स स्किड प्लेट और क्रोम फिनिश के साथ लोअर एयर इन्टेक दिए गए हैं. इसके अलावा लंबा बोनट और छोटा ओवरहैंड भी नई कार्निवल में किए गए बड़े बदलावों में शामिल हैं.

इंटीरियर

किआ ने नई कार्निवल के इंटीरियर की तस्वीर और इसके डीटेल अभी शेयर नहीं किए हैं. हालांकि, हाल में इसके इंटीरियर की तस्वीरें लीक हुई थीं. लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई कार्निवल में 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील और ड्यूल डिस्प्ले मिलेंगे. वहीं, इसके ज्यादातर फीचर्स मौजूदा मॉडल से लिए जाने की उम्मीद है, जिनमें ड्यूल सनरूफ और कई सीटिंग अरेंजमेंट समेत अन्य फीचर शामिल हैं.

इंजन विकल्प

नई किआ कार्निवल में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 277bhp की पावर और 421Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 1.6-लीटर हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन दिया जा सकता है. कुछ चुनिंदा मार्केट्स में यह मौजूदा 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आ सकती है.

Source : News Nation Bureau

car Kia carnival mpv
Advertisment
Advertisment
Advertisment