Advertisment

Cheapest Electric Cars: देश की पांच सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल और डीजल से मिलेगा छुटकारा 

Cheapest Electric Cars: भारतीय बाजार में इस समय कई ऐसी कारें आ चुकी हैं जो जेब पर बोझ नहीं डालने वाली हैं. आइए जानते हैं देश की पांच सबसे कम कीमत वाली पांच इलेक्ट्रिक कारें जिसे आप अपना बना सकते हैं. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
electric car

electric cars ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Cheapest Electric Cars: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों कई बार बढ़ोतरी हो चुकी है. इसके कम होने के चांसेस भी कम हैं. कई शहरों में पट्रोल 100 रुपये में बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत भी इसके आसपास है. सीएनजी बात की जाए तो इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है. ऐसे में आने वाला भविष्य अब इलेक्ट्रिक कारों का है. अब तक इलेक्ट्रिक  कारों की कीमतें बहुत ज्यादा थी, इसलिए ये उपभोक्ता की पहुंच से काफी दूर थीं. लेकिन अब कंपनियां इसे सस्ते दामों पर​ बाजार में उतारने की कोशिश कर रही हैं. भारतीय बाजार में इस समय कई ऐसी कारें आ चुकी हैं जो जेब पर बोझ नहीं डालने वाली हैं. आइए जानते हैं देश की पांच सबसे कम कीमत वाली पांच इलेक्ट्रिक कारें जिसे आप अपना बना सकते हैं. 

publive-image

1. ब्रिटिश कार निर्माता एमजी मोटर (MG Motor) ने इस वर्ष सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (Comet EV) को बाजार में उतारा है. कंपनी इसमें 17.3 kWh क्षमता की बैटरी लगाता है. यह छोटी इलेक्ट्रिक कार है. इसमें चार लोग के लिए बैठने की जगह दी गई है. इसे फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. इसमें सिंगल मोटर मिलती है. ये 42 बीएचपी की पॉवर और 110 एनएम का टॉर्क देती है. इसकी आरंभिक कीमत 7.98 लाख रुपये बताई गई ​है. इसे सीटी ट्रैफिक में चलाना आसाना है. 

publive-image

2. यह फ्रेंच ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen E-C3 है. इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू की गई है. यह टियागो ईवी को टक्कर देती है. इसका इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन 56 बीएचपी पॉवर और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 

publive-image

3. टिगोर ईवी में कंपनी 26 kWh का बैटरी पैक देता है. इसे फुल चार्ज पर यह कार 315 किलोमीटर की रेंज देती है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 74 बीएचपी की पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

publive-image

4. नेक्सॉन ईवी टाटा मोटर्स की ये सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है. ये देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत  14.49 लाख रुपये है. यह कीमत 17.19 लाख रुपये तक जाती है.  इसमें 30.2 kWh की बैटरी मिलती है. यह 325 किलोमीटर की रेंज देती है.

publive-image

5. टाटा टियागो ईवी: टियागो ईवी टाटा मोटर्स की सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार है. इसके दाम 8.69 लाख रुपये आरंभ होते हैं. यह  दो बैटरी पैक वैरिएंट 19.2 kWh और 24 kWh के साथ बाजार में उपलब्ध है. एक बार चार्ज करने पर 250 से 315 किलोमीटर डिस्टेंस रेंज तय करती है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Budget electric Cars Budget EV in india budget electric cars in india affordable electric car in india tata budget electric cars low cost electric cars
Advertisment
Advertisment