कोरोना वायरस महामारी के चलते यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री मार्च में 51 प्रतिशत गिरी

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम-SIAM) ने कहा कि मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री 1,43,014 वाहन रही. यह पिछले साल मार्च के 2,91,861 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 51 प्रतिशत कम है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Passenger Vehicle

Passenger Vehicle( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 51 प्रतिशत गिर गयी. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) किया गया है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम-SIAM) ने कहा कि मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री 1,43,014 वाहन रही. यह पिछले साल मार्च के 2,91,861 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 51 प्रतिशत कम है. इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अवधि में 88.95 प्रतिशत घटकर 13,027 वाहन रही जो इससे पिछले साल मार्च में 1,09,022 वाहन थी. दोपहिया वाहनों की बिक्री भी मार्च में गिरी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन का किया समर्थन

सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 44.95 प्रतिशत घटी
समीक्षावधि में इसकी कुल 8,66,849 इकाइयां बिकीं जो मार्च 2019 की 14,40,593 इकाइयों के मुकाबले 39.83 प्रतिशत कम है. सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री समीक्षावधि में 44.95 प्रतिशत घटकर 10,50,367 वाहन रही. मार्च 2019 में यह आंकड़ा 19,08,097 वाहन था. सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि मार्च का महीना सभी के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण समय में से एक रहा है. सार्वजनिक पाबंदी की वजह से पिछले हफ्तों में वाहनों की बिक्री और उत्पादन बिल्कुल ठप सा रहा है. उन्होंने कहा कि मूल कलपुर्जा विनिर्माता (ओईएम) कंपिनयों को भी अपनी लागत और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में मुश्किल आ रही है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: सिर्फ आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का निजी लैब में हो सकता है मुफ्त में कोरोना टेस्ट

वढेरा ने कहा कि सियाम के अनुमान के अनुसार सार्वजनिक पाबंदी के चलते कारखाने बंद रहने के प्रत्येक दिन पर वाहन उद्योग के 2,300 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग सरकार के साथ बातचीत कर रही है कि किस तरह कोरोना वायरस से पैदा हुई मुश्किलों का उद्योग पर न्यूनतम असर हो, विशेषकर घरेलू वाहन उद्योग को. वढेरा ने कहा कि वाहन उद्योग को आपूर्ति, मांग और वित्त की उपलब्धता जैसे तीनों प्रमुख मुद्दों की चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है. क्षेत्र में वृद्धि को वापस पटरी पर लाने के लिए यह तीनों ही अहम हैं.

यह भी पढ़ें: POMIS: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश से हर महीने होगी मोटी इनकम

बीते वित्त वर्ष एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच यात्री वाहनों की बिक्री में 17.82 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी. समीक्षावधि में कुल 27,75,679 यात्री वाहन बिके जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 33,77,389 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 28.75 प्रतिशत टूटकर 7,17,688 वाहन रही, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 17.76 प्रतिशत घटकर 1,74,17,616 वाहन रही. समीक्षावधि में सभी श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 17.96 प्रतिशत घटकर 2,15,48,494 वाहन रही. इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में यह संख्या 2,62,66,179 वाहन थी.

Hyundai Maruti toyota Car Sales Passengers Vehicle PV
Advertisment
Advertisment
Advertisment