Advertisment

600 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली Electric कार है आने को तैयार, मिलेंगे अनदेखे फीचर्स

2022 MG ZS EV 7 मार्च को भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
car ev

600 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार( Photo Credit : autocar india)

Advertisment

इलेक्ट्रिक कारों( Electric Vehicles) की पेशकश में अब एक नई कार से  पर्दा उठने जरा है. 2022 MG ZS EV 7 मार्च को भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है. जानकरों के मुताबिक जहां तक इसके फीचर्स की बात है , इस बार ये कुछ बहुत बड़े वादे कर रहा है. पहली बार इसे 2020 की शुरुआत में देश में लॉन्च किया गया था. इसके फीचर्स की बात करें तो लेटेस्ट ZS EV को कई एक्सटीरियर डिजाइन में अपडेट किया गया है. इसके फ्रंट कलर में बदलाव किए गए हैं. एमजी लोगो के लेफ्ट साइड में चार्जिंग सॉकेट दिया गया है. 17 इंच के अलॉय व्हील पर फ्रैश डिजाइन दिया गया है.

यह भी पढ़ें- हुस्न परी से भी ज्यादा खूबसूरत है ये सुनहरी कार, 12 करोड़ से भी ज्यादा है कीमत

अन्य अपडेट में एक नया बम्पर डिजाइन, इंटीग्रेटिड डीआरएल के साथ स्लीकर एलईडी हेड लाइट, अपडेटेड रियर बम्पर और नई साइड बॉडी क्लैडिंग से लैस है. नई ZS EV पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में आएगा. इसमें आर्कटिक व्हाइट, ब्लैक पर्ल, बैटरसी ब्लू, मोन्यूमेंट सिल्वर और डायनेमिक रेड शामिल हैं. नई MG ZS EV यूके के ग्लोबल पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर बेस होगा, जो 622 किमी तक की रेंज पेश करेगा. मॉडल दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन भी दिए गए हैं. 

इसमें 51 kWh और 73 kWh का बैटरी पैक शामिल है. यह गाड़ी 156 पीएस की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करेगा, और 8.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. नई ZS EV फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी जो लगभग एक घंटे में 80 फीसदी बैटरी चार्ज करने की सुविधा है. साथ ही पोर्टेबल इन-कार चार्जिंग केबल, डीलरशिप पर डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन, पांच शहरों में 24x7 चार्ज-ऑन-द-गो सुविधा, और सैटेलाइट शहरों और टूरिस्ट हब में चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी मिलेगी. 

यह भी पढ़ें- शानदार है Toyota की पहली Electric कार, दे रहा है बेहतरीन ड्राइविंग रेंज

Source : News Nation Bureau

Latest Auto News latest electric vehicles trending electric news MG ZS EV Latest Auto News in hindi upcoming electric car in india latest ev cars
Advertisment
Advertisment