बजट में जैसे ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक कारों के ब्याज दरों पर छूट का ऐलान किया, वैसे ही कंपनियों ने कमर कस ली है. सभी ऑटो कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वर्जन के ऑप्शन बाजार में निकलने शुरू कर दी है. भारतीय ऑटो बाजार चाहे मंदा पड़ा हो, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों का बाजार अब नई उड़ान भरने के लिए तैयार है. अब छोटी रेंज इलेक्ट्रिक कारों का दौर खत्म हो रहा है और लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन भारतीय बाजार में कदम रख चुके हैं, इसी में एक नाम है हुंडई इलेक्ट्रिक KONA, जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
यह भी पढ़ें - गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो ये हैं शानदार इलेक्ट्रिक कारें (Electric Car), जानें क्या है खासियत
सबसे पहले कुछ स्पेशल फीचर्स पर नजर
- इलेक्ट्रिक KONA एक लांग रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, जिसकी परफॉर्मेंस किसी पेट्रोल-डीजल एसयूवी से कम नहीं
- एक बार फुल चार्ज में यह 452 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है
- KoNA को फुल चार्जिंग में 6 घंटे 10 मिनट लगते हैं, हालांकि इसे आप इसे DC कुइक चार्ज से 80 फीसदी सिर्फ 57 मिनट्स में चार्ज कर सकते हैं
- KONA इलेक्ट्रिक कार में चार्जर की क्षमता 7.2 किलोवाट चार्ज रेट है, जिसकी वजह से बहुत जल्दी चार्ज किया जा सकता है.
- KONA इलेक्ट्रिक को दूसरी एसयूवी के मुकाबले खूबसूरत शेप और हाई टेक फीचर्स से नवाजा गया है.
अब बात इसके इंजन क्षमता की
- KONA इलेक्ट्रिक को इंजन से 136 पीएस की ताकत मिलती है और करीब 40.27 KGM का टॉर्क मिलता है
- 0 से 100 की रफ्तार KONA इलेक्ट्रिक महज़ 9.7 सेकंड्स में पहुंच जाती है
- KONA इलेक्ट्रिक में 39.2 KWH के क्षमता की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है
- KONA इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारतीय बाजार में 25 लाख 33 हज़ार रखी गई है
देश के सभी राज्यों में KONA इलेक्ट्रिक को बेचा जाएगा
HYUNDAI KONA की क्या हैं खूबियां
ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनॅशनल सर्किट पर KONA इलेक्ट्रिक को टेस्ट किया गया. कार में लक्ज़री फील आ रहा है. इसका पिकअप शानदार है. 452 किलोमीटर की रेंज के साथ कार टॉप फीचर्स से लैस है.
HYUNDAI KONA की क्या हैं खामियां
HYUNDAI KONA इलेक्ट्रिक की क़ीमत काफी ज्यादा है. चार्जिंग स्टेशन के लिए अभी शहरों में उतनी सुविधा नहीं है, कार में स्पेस की कमी है जो इसे एसयूवी नहीं बल्कि कॉम्पेक्ट एसयूवी की श्रृंखला में खड़ी करती है.
सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख से 2.5 लाख तक सब्सिडी देने का ऐलान किया है हालांकि इसके लिए सरकार को इंफ्रास्ट्रक्चर मज़बूत करने की ज़रूरत है साफ है ऑटो कंपनियां तैयार है लेकिन सरकार को अपनी तैयारी दुरुस्त करनी होगी
HIGHLIGHTS
- इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च
- हुंडई ने निकाली पहली कार
- कीमत 25 लाख से ज्यादा