FADA Report Of April 2022: देश में पिछले दो सालों तक कोरोना का संकट गहराया जिसकी वजह से ऑटो सेक्टर की रफ्तार भी धीमी हो चली थी.
हालांकि एक बार फिर से कोरोना के आंकड़े परेशानी बढ़ा रहे हैं. इसी बीच FADA ( Federation of of Automobile Dealers Associations ) की रिपोर्ट में खुला हुआ है वाहनों की बिक्री ने अच्छी रफ्तार पकड़ी है. FADA ने वाहनों की बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं. यह आंकडा़ अप्रैल 2022 के लिए पेश किया गया है. रिपोर्ट का दावा है कि ऑटोसेक्टर में सभी वाहनों की बिक्री में पिछले दो सालों की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है.
चार पहिया वाहनों का ये रहा आंकड़ा
FADA की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2022 में 2,64,342 चार पहिया वाहनों की बिक्री रही. जबकि साल 2021 में 2,10,682 यूनिटों की बिक्री रही थी. साल 2022 में कारों की बिक्री का ये आंकड़ा साल 2019 में हुई बिक्री से भी ज्यादा रहा. साल 2019 में 2,36,217 कारों की बिक्री हुई थी. कोविड के बाद से लोग अब काम के लिए घरों से बाहर निकलने लगे हैं यही वजह है कि कारों की बिक्री की रिकवरी हो रही है.
यह भी पढ़ेंः प्रचंड गर्मी को मात देने की तैयारी, फुल वेंटिलेटेड सीट वाली कारों की अब बारी
दोपहिया वाहनों की बिक्री
दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा भी इस बार जबरदस्त उछाल के साथ पेश हुआ है. अप्रैल 2022 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 38 फीसदी का उछाल रहा. साल 2022 में 11,94,520 यूनिट्स बेची गई हैं जबकि अप्रैल 2021 में 8,65,628 यूनिटें ही बिकी थीं.
तिपहिया वाहनों की बिक्री ने लगाई ऊंची छलांग
तिपहिया वाहनों की बिक्री ने इस बार सबसे ऊंची छलांग लगाई है. तिपहिया वाहनों की बिक्री में इस बार 96 फीसदी का जबरदस्त उछाल रहा.
HIGHLIGHTS
- तिपहिया वाहनों की बिक्री में इस बार 96 फीसदी का जबरदस्त उछाल रहा
- कारों की बिक्री इस साल 2022 में कोविड से पहले साल 2019 से भी ज्यादा रही