Banner

Best Affordable Cars: 7 लाख से भी कम में मिल रही ये कारें... जानें फीचर्स

त्योहारी सीजन में खरीदें बेहतरीन कार वो भी बेहद सस्ते में, यहां इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे चार ऑप्शन बताने जा रहे हैं...

News Nation Bureau | Edited By : Sourabh Dubey | Updated on: 15 Oct 2023, 04:41:56 PM
Cars-Under-7-Lakh

Cars-Under-7-Lakh (Photo Credit: news nation)

नई दिल्ली:  

त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है... इस समय लोग कई नई चीजों की खरीदारी करते हैं. ऐसे में आप में से भी कई लोग नए वाहन लेने का सोच रहे होंगे, तो फिर ये खबर आपके काम की है. दरअसल आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 4 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी कम बजट में बेहतरीन फीटर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ आ रही है. बता दें कि यहां आपको 7 लाख रुपये की प्राइस रेंज तक आने वाली बेहतरीन कारें बता रहे हैं... 

निसान मैग्नाइट 

6 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होने वाली ये कार, दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है. बता दें कि निसान मैग्नाइट में एक 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (72PS/96Nm) और एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS/160Nm) इंजन मिलता है. इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी मिल रहा है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड  है, और टर्बो इंजन के साथ CVT का ऑप्शन भी मिल रहा है. 

मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको आइडल-स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी मिलती है. इस गाड़ी में कंपनी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) दे रही है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.

हुंडई एक्सटर

6 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ आने वाले नई हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी (69PS/95Nm) का ऑप्शन मिलता है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS/114Nm) भी कंपनी दे रही है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ कनेक्ट किया गया है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 

करीब 5.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में आने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट में माइलेज बढ़ाने के लिए एक एक्टिव स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन मुहैया कराया गया है. साथ ही इसमें 268 लीटर के बूट स्पेस और सीएनजी वेरिएंट में 77.5PS और 98.5Nm का आऊटपुट मिलता है, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. न सिर्फ ये बल्कि इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) भी मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ कनेक्ट किया गया है.

 

First Published : 15 Oct 2023, 04:41:56 PM