इस साल लाॅन्च होेने वाली 5 मोस्ट अवेटेड नई SUV, जानें किन कारों की रहेगी डिमांड 

इस साल लाॅन्च होेने वाली 5 मोस्ट अवेटेड नई SUV, जानें किन कारों की रहेगी डिमांड 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross( Photo Credit : social media)

Advertisment

इस साल मध्यम आकार की एसयूवी (SUV) सेगमेंट में पांच शानदार एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं. इन एसयूवी में होंडा (Honda) , टाटा (Tata), किया (KIA) जैसे ब्रांड की कारें हैं. इन ब्रांड्स की नई एसयूवी कारें सामने आने वाली हैं. इस साल लाॅन्च होने वाली पांच मिड साइज एसयूवी (SUV) पर एक नजर डालते हैं. इस माह के अंत में सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस लाॅच होने वाली है. यह भारत की मोस्ट अवेटेड कार हैै. इसकी बिक्री 2023 के अंत में शुरू होने की उम्मीद है. सिट्रॉएन की एसयूवी को पांच और सात सीटर के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है. 

Honda SUV: होंडा भी नई मिड साइज एसयूवी लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है. आने वाली पांच सीटर एसयूवी को जुलाई या अगस्त के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. इसकी डिमांड ग्लोबल एसयूवी में होने की उम्मीद है. 

publive-image

Kia Seltos: किआ सेल्टोस के फेसिलफ्ट वर्जन का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. इस मॉडल को नए अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है. ये कार देश की सबसे अधिक बिकने वाली मिड साइज एसयूवी में शामिल हो चुकी है. 

publive-image

टाटा हैरियर का अपडेट माॅडल भी जल्द लॉन्च किया जा रहा है. टाटा मशहूर फिसलिफ्ट वर्जन को नए वर्जन के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लांच करने को तैयार है. 

publive-image

इस साल टाटा मोटर्स सफारी एसयूवी का भी फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने वाली है. भारत में टाटा सफारी को लंबे वक्त से पसंद किया जा रहा है. अब फेसलिफ्ट वर्जन के आने के बाद से इसकी बिक्री में तेजी आएगी.  

publive-image

 

newsnation newsnationtv tata safari facelift Tata Safari Citroen C3 Aircross Kia Seltos Facelift Honda Midsize SUV Tata Harrier Facelift citroen c3 honda suv
Advertisment
Advertisment
Advertisment