इस साल मध्यम आकार की एसयूवी (SUV) सेगमेंट में पांच शानदार एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं. इन एसयूवी में होंडा (Honda) , टाटा (Tata), किया (KIA) जैसे ब्रांड की कारें हैं. इन ब्रांड्स की नई एसयूवी कारें सामने आने वाली हैं. इस साल लाॅन्च होने वाली पांच मिड साइज एसयूवी (SUV) पर एक नजर डालते हैं. इस माह के अंत में सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस लाॅच होने वाली है. यह भारत की मोस्ट अवेटेड कार हैै. इसकी बिक्री 2023 के अंत में शुरू होने की उम्मीद है. सिट्रॉएन की एसयूवी को पांच और सात सीटर के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है.
Honda SUV: होंडा भी नई मिड साइज एसयूवी लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है. आने वाली पांच सीटर एसयूवी को जुलाई या अगस्त के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. इसकी डिमांड ग्लोबल एसयूवी में होने की उम्मीद है.
Kia Seltos: किआ सेल्टोस के फेसिलफ्ट वर्जन का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. इस मॉडल को नए अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है. ये कार देश की सबसे अधिक बिकने वाली मिड साइज एसयूवी में शामिल हो चुकी है.
टाटा हैरियर का अपडेट माॅडल भी जल्द लॉन्च किया जा रहा है. टाटा मशहूर फिसलिफ्ट वर्जन को नए वर्जन के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लांच करने को तैयार है.
इस साल टाटा मोटर्स सफारी एसयूवी का भी फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने वाली है. भारत में टाटा सफारी को लंबे वक्त से पसंद किया जा रहा है. अब फेसलिफ्ट वर्जन के आने के बाद से इसकी बिक्री में तेजी आएगी.