Flashback 2019: ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) के लिए 2019 काफी खराब रहा है. दरअसल, इस साल गाड़ियों की बिक्री में जहां एक ओर लगातार गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सैकड़ों शोरूमों के बंद होने के साथ ही लाखों नौकरियों के जाने की भी हर तरफ चर्चा रही. इसके अलावा सुरक्षा मानकों के कड़ा करने की वजह से भी कई कारें मार्केट से बाहर हो गईं. बता दें कि लगातार 13वें महीने ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: हर आदमी तक इंटरनेट की पहुंच बनाने के लिए मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
ऑटो सेक्टर में गईं 10 लाख नौकरियां
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers-SIAM) ने अगस्त 2019 में ऑटो सेक्टर में 10 लाख नौकरियां जाने की आशंका जताई थी. सियाम (SIAM) का कहना था कि स्थिति नहीं सुधरने की स्थिति में नौकरियां जाने की संख्या में इजाफा हो सकता है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने भी मई 2019 से जुलाई 2019 के दौरान खुदरा विक्रेताओं द्वारा करीब 2 लाख कर्मचारियों की छंटनी का दावा किया था. FADA के मुताबिक पिछले 2 साल में देश में 300 के आस-पास शोरूम बंद हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Rabi Crop Sowing 2019: रबी फसलों का रकबा पिछले साल से 5 फीसदी ज्यादा बढ़ा
घरेलू कारों की बिक्री भी 19 साल में सबसे कम रही
सियाम (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में करीब 19 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारों की बिक्री में लगातार 13वें महीने गिरावट दर्ज की जा रही है. नवंबर के दौरान पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 0.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कुल वाहनों की बिक्री में 12 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. जानकारों का कहना है कि गाड़ियों के ऊपर GST ज्यादा होने से बिक्री में गिरावट देखी जा रही है. बता दें कि केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उन पर लगने वाली GST को कम कर रखा है लेकिन अन्य गाड़ियों पर अभी अधिक GST है.
यह भी पढ़ें: घर के डाउन पेमेंट के लिए ले रहे हैं पर्सनल लोन, तो रुक जाएं, ये हो सकती है दिक्कत
लोगों को नए इंजन का इंतजार
कंपनियों को 1 अप्रैल 2020 तक वाहनों में BS-6 इंजन लगाना अनिवार्य होगा. फिलहाल कंपनियां BS-4 इंजन लगा रही हैं. बता दें कि BS-6 से डीजल वाहनों से 68 फीसदी और पेट्रोल वाहनों से 25 फीसदी नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा. यही वजह है कि लोग BS-6 वाली गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी वजह से भी मांग में कमी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: कोई भी वस्तु महंगी नहीं करेंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बड़ा बयान
इन गाड़ियों के लिए काफी खराब रहा 2019
2019 जहां कुछ कारों के लिए बेहद शानदार रहा वहीं कुछ कारों के लिए खराब भी रहा. मारूति सुजूकी ने अपनी जिप्सी को बंद कर दिया. बता दें कि जिप्सी का निर्माण 1985 से लेकर 2019 तक चला. कंपनी ने मांग में कमी को देखते हुए यह फैसला लिया. वहीं सेफ्टी फीचर्स को अपग्रेड नहीं हो पाने की वजह से मारूति ने ओमनी का उत्पादन भी बंद कर दिया. हुंडई ने अपनी इऑन (EON) में सेफ्टी फीचर्स अपग्रेड करने में असमर्थ रहने पर उसे बंद करने का फैसला लिया. वहीं महिंद्रा ने जायलो, फिएट ने पुंटो और लीनिआ को मार्केट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
यह भी पढ़ें: मूडीज (Moody's) ने भारत की GDP ग्रोथ रेट अनुमान को घटाकर 4.9 फीसदी किया
मंदी के बीच 2019 में इन गाड़ियों की बिक्री रही शानदार
Kia Seltos: दक्षिण कोरिया की Kia Motors (किआ मोटर्स) सिर्फ इस एक गाड़ी की वजह से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है. कंपनी ने ऑटो सेक्टर में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये तक है.
MG Hector: देश की पहली इंटरनेट कार MG Hector SUV को कार लवर्स ने काफी पसंद किया. इंटरनेट कार होने की वजह से इस कार के अंदर 100 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं. बता दें कि 27 जून 2019 को MG Motor ने Hector को लॉन्च किया था. इस कार की कीमत 12.48 लाख रुपये से 17.28 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Venue: Hyundai की सब-4 मीटर SUV Hyundai Venue ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया. 21 मई 2019 को Hyundai Venue भारत में लॉन्च हुई थी. हुंडई वैन्यू की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.11 लाख रुपये तक है.
Maruti Suzuki Wagon R: मारूति सुजूकी ने Maruti Suzuki Wagon R (मारुति सुजुकी वैगन आर) का नया मॉडल 23 जनवरी 2019 को लॉन्च किया था. बता दें कि मारूति की यह कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शीर्ष पर है. कंपनी के इस कार कीमत 4.34 लाख रुपये से 5.91 लाख रुपये तक है.
Maruti Suzuki S-Presso: भारत में Maruti Suzuki S-Presso 30 सितंबर 2019 को लॉन्च की गई थी. मारूति की नई S-Presso में 1.0 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. इस कार की कीमत 3.69 लाख रुपये से 4.91 लाख रुपये तक है.
Renault Triber: Renault (रेनो) ने अपनी सब-4 मीटर MPV कार Triber को 2019 में लॉन्च किया था. अगस्त में लॉन्च होने के बाद से अब तक ट्राइबर की 18 हजार से यूनिट की बिक्री हो चुकी है. इस कार की कीमत 4.95 लाख रुपये से 6.63 लाख रुपये तक है.
Tata Harrier: Tata Motors ने इस SUV को 23 जनवरी 2019 को लॉन्च किया था. इसकी कीमत 12,99,755 रुपये से 16.25 लाख रुपये तक है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो