इन तरीकों से करें Car Drive, धुंआधार माइलेज भरेगी गाड़ी

Tips For Best Mileage In Car: क्या आप जानते हैं कार की माइलेज को कुछ टिप्स को फॉलो कर धुंआधार बनाया जा सकता है. जी हां, आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसी ही टिप्स को देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कार की माइलेज को बेहतरीन बना सकते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Tips For Best Mileage In Car

Tips For Best Mileage In Car( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Tips For Best Mileage In Car: हर किसी को चाहिए कि कार की माइलेज जबरदस्त हो. कई बार ग्राहक कार खरीदने से पहले अच्छी माइलेज देने वाली गाड़ियों की लिस्ट भी बनाते हैं. क्या आप जानते हैं कार की माइलेज को कुछ टिप्स को फॉलो कर धुंआधार बनाया जा सकता है. जी हां, आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसी ही टिप्स को देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कार की माइलेज को बेहतरीन बना सकते हैं. आइए फटाफट जानते हैं कि किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए. कार की अच्छी माइलेज के लिए कार को ड्राइव करने का तरीका सही होना चाहिए. 
इन तरीकों को करें फॉलो 

इस स्पीड पर करें कार को ड्राइव
कार को खुली सड़क पर ड्राइव कर रहे हैं तो अपनी स्पीड को मेंटेन रखें. इसके लिए कार की स्पीड को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर रख सकते हैं, इससे फ्यूल की बचत होगी. फ्यूल की बचत का असर कार की माइलेज पर पड़ेगा. 

ये भी पढ़ेंः महंगे नहीं सस्ते दामों का धमाका, इन कारों पर चल रही है बंपर सेल

बार- बार ब्रेक लगाने से बचें
बार- बार ब्रेक लगाने का सीधा असर गाड़ी की माइलेज पर पड़ता है. इसलिए कोशिश करें कि बार- बार ब्रेक लगाने की जरूरत ना पड़े. दूसरी गाड़ियों से डिस्टेंस मेंटेन कर और स्पीड ब्रेकर को देखकर गाड़ी की स्पीड कम कर ब्रेक लगाने से बचा जा सकता है.

हमेशा सही स्पीड पर हो सही गियर 
कार ड्राइव करते हुए इस बात का खास ध्यान रखें कि गाड़ी की स्पीड के हिसाब से सही गियर हो. हाई गियर पर लो स्पीड और लो गियर पर हाई स्पीड का सीधा असर गाड़ी की माइलेज पर पड़ता है.

HIGHLIGHTS

  • कार ड्राइविंग का तरीका सही होना चाहिए
  • सही स्पीड पर सही गियर लगाना जरूरी है
  • बार- बार ब्रेक लगाने से भी बचना चाहिए 
Auto auto Best Mileage Cars Latest Auto News कार की माइलेज कैसे बढ़ाएं Auto Hindi Best Mileage Tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment