फोर्ड इंडिया (Ford India) ने अपने कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle Flair) का उत्कृष्ट संस्करण फ्रीस्टाइल फ्लेयर (Freestyle Flair) लॉन्च कर दिया है. त्यौहारी मौसम के चलते इसकी शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये और शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्रीस्टाइल फ्लेयर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन संस्करण में उपलब्ध है. दोनों मॉडल में पांच गियर हैं. पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर का इंजन है, इसकी कीमत 7.69 लाख रुपये रही.
यह भी पढ़ें: जुलाई में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री चार फीसदी घटी, लेकिन पिछले महीने से सुधार
फ्लेयर के डीजल वैरिएंट में लगा है 1.5 लीटर का इंजन
फ्रीस्टाइल फ्लेयर के डीजल संस्करण में 1.5 लीटर का इंजन है जिसकी कीमत 8.79 लाख रुपये है. ‘फ्रीस्टाइल फ्लेयर’ में सात इंच का टचस्क्रीन, स्वचालित हेडलैंप, स्वचालित वाइपर, पीछे की तरफ पार्किंग कैमरा, रिमोट से सेंट्रल लॉकिंग और स्वचालित एयर कंडीशनर इत्यादि कई फीचर उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 हजार रुपये देकर बुक कराएं नई Honda Jazz, इस महीने के अंत में होगी लॉन्च
ऑडी ने माईऑडी कनेक्ट ऐप का नया संस्करण पेश किया
लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने माईऑडी कनेक्ट ऐप का नया संस्करण भारत में पेश किया. इसे कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ ऑडी के प्रशंसकों और संभावित ग्राहकों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि ऐप के नये संस्करण में कई अतिरिक्त फीचर जोड़े गये हैं. इसमें ऑडी क्लब इंडिया के सदस्यों को लॉगइन की सुविधा, ऑडी के मर्चेंडाइज खरीदने के लिये ऐप के भीतर भुगतान सुविधा और ऑडी कॉन्सिर्ज से मिलने वाले विशेष ऑफर इत्यादि शामिल है. इसी के साथ ग्राहक ऐप पर ऑनलाइन सहायता भी मांग सकते हैं. कंपनी ने कहा कि ऐप पर ये सारे फीचर ग्राहकों को डेटा सुरक्षा के साथ दिये जाएंगे.