Future Vehicles मोबाइल स्मार्ट टर्मिनल की तरह करेंगे काम

वाहनों की स्मार्ट व नेटवर्क तकनीक धीरे-धीरे परिपक्व हो रही है. भविष्य में वाहन आज के मोबाइल फोन की तरह एक मोबाइल स्मार्ट टर्मिनल बन जाएगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Smart Vehicle

मोबाइल हब की तरह काम करेंगे भविष्य के वाहन.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

2020 विश्व स्मार्ट कनेक्टेड वाहन महासभा (डब्ल्यूआईसीवी) पेइचिंग में आयोजित हो रही है. इस बार महासभा का मुद्दा है नया स्मार्ट युग और कनेक्टेड वाहन का नया जीवन. महासभा में उपस्थित जनों के विचार में स्मार्ट कनेक्टेड वाहन ऑटो उद्योग परिवर्तन और उन्नयन की महत्वपूर्ण रणनीतिक दिशा बन गयी है. चीनी उद्यमों को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना चाहिये, तकनीकी नवाचार और बाजारीकरण के माध्यम से चीनी मापदंड विश्व में प्रवेश करवाना चाहिये. वर्तमान में वैश्विक ऑटो उद्योग में गहन परिवर्तन किया जा रहा है. 

वाहनों की स्मार्ट व नेटवर्क तकनीक धीरे-धीरे परिपक्व हो रही है. भविष्य में वाहन आज के मोबाइल फोन की तरह एक मोबाइल स्मार्ट टर्मिनल बन जाएगा. 2020 डब्ल्यूआईसीवी में भाग लेने वाले छांगआन ऑटो के बोर्ड अध्यक्ष चू ह्वारोंग ने परिचय देते हुए कहा कि वाहन यातायात का एक साधारण उपकरण नहीं होगा. वह जीवन में एक मोबाइल स्मार्ट प्लेटफोर्म बन गया है. चू ह्वारोंग के विचार में ऑटो क्षेत्र में स्मार्ट कनेक्टेड वाहन का विकास एक अपरिहार्य प्रवृत्ति बन चुकी है.

हाल के कई वर्षों में चीन के विभिन्न क्षेत्र स्मार्ट कनेक्टेड वाहन उद्योग का विकास कर रहे हैं. पेइचिंग शहर ने सबसे पहले सेल्फ ड्राइविंग वाहनों के लिये सड़क परीक्षण शुरू किया है. मेयर छन चीनिंग ने परिचय देते हुए कहा कि अभी तक पेइचिंग में सेल्फ ड्राइविंग वाहनों के लिये कुल 200 सड़कें खोली गयी हैं, जिनकी कुल लंबाई 700 किलोमीटर तक जा पहुंची है.

Source : IANS/News Nation Bureau

china smart phone कार वाहन Smart Vehicles Mobilel Hub स्मार्ट हब
Advertisment
Advertisment
Advertisment