भारतीय बाजार में जनवरी में क्यू8 (Q8) उतारेगी जर्मन कार कंपनी ऑडी (Audi)

कंपनी ने सप्ताहांत से ही इस वाहन के लिए आर्डर लेने शुरू कर दिए है. ऑडी (Audi) का इरादा भारत के लक्जरी वाहन खंड के महंगे मॉडलों के बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
भारतीय बाजार में जनवरी में क्यू8 (Q8) उतारेगी जर्मन कार कंपनी ऑडी (Audi)

ऑडी क्यू 8 (Audi Q8)( Photo Credit : audi.com)

Advertisment

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी (Audi) अपनी प्रमुख एसयूवी क्यू8 अगले साल जनवरी में भारतीय बाजार में उतारेगी. कंपनी 2025 तक भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है. कंपनी ने सप्ताहांत से ही इस वाहन के लिए आर्डर लेने शुरू कर दिए है. ऑडी (Audi) का इरादा भारत के लक्जरी वाहन खंड के महंगे मॉडलों के बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का है.

यह भी पढ़ें: डायरेक्ट टैक्स कोड (Direct Tax Code) में बड़े बदलाव की तैयारी में मोदी सरकार

15 जनवरी को लॉन्च हो सकती है Audi Q8

ऑडी इंडिया (Audi India) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन के मुताबिक पिछले कुछ महीने से हम भारत के लिए ‘रणनीति 2025’ बना रहे हैं. क्यू 8 (Audi Q8) इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह पूछे जाने पर कि नयी आडी क्यू8 कब पेश की जाएगी, उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को. उन्होंने कहा कि भारत चरण छह (बीएस-छह) अनुकूल श्रेणी की कारों में यह हमारी अगली पेशकश होगी. कुछ सप्ताह पहले कंपनी ने इसी श्रेणी में ए6 कार उतारी है. 

audi Car News Indian Market German Car Company Audi Q8
Advertisment
Advertisment
Advertisment