मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India), हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited-HMIL), किया मोटर्स (Kia Motors) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) समेत अधिकतर वाहन कंपनियों की नवंबर में घरेलू बिक्री बढ़ी है. इसकी वजह दिवाली के चलते त्यौहारी खरीद का होना है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजूकी की बिक्री नवंबर में जहां मामूली बढ़ी. वहीं उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी हुंडई मोटर्स ने इस दौरान सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: जानिए अगले कुछ महीनों में क्यों घटने वाली है वाहनों की बिक्री
मारूति सुजूकी की नवंबर में घरेलू बिक्री मामूली बढ़कर 1,44,219 इकाई पर पहुंची
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India), टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एमजी मोटर इंडिया की बिक्री भी पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर में बढ़ी है. मारूति सुजूकी की नवंबर में घरेलू बिक्री मामूली बढ़कर 1,44,219 इकाई पर पहुंच गई. नवंबर 2019 में घरेलू बाजार में उसने 1,43,686 वाहन बेचे थे. हालांकि, कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 15.1 प्रतिशत घटकर 22,339 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 26,306 इकाई थी. इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 1.8 प्रतिशत घटकर 76,630 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 78,013 इकाई थी. वहीं मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 29.1 प्रतिशत बढ़कर 1,870 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2019 में 1,448 इकाई रही थी.
यह भी पढ़ें: Omega Seiki दोपहिया, कार्गो वाहन, ट्रैक्टर समेत कई इलेक्ट्रिक वाहन कर सकती है लॉन्च
विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री भी 2.4 प्रतिशत बढ़कर 23,753 इकाई पर पहुंची
यूटिलिटी वाहन विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री भी 2.4 प्रतिशत बढ़कर 23,753 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 23,204 इकाई थी. इसी बीच हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने नवंबर में सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की. कंपनी की घरेलू बिक्री इस साल नवंबर में 9.4 प्रतिशत बढ़कर 48,800 इकाई पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 44,600 इकाई थी. एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री और विपणन सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि हाल में पेश आई-20 ने त्यौहारों के दौरान बिक्री को बनाये रखा. यहां तक दिवाली के बाद भी स्थिति अच्छी रही. इससे नवंबर महीने में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले घरेलू बिक्री में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. टाटा मोटर्स की बिक्री इस दौरान दोगुना बढ़कर 21,641 वाहन रही. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 10,400 वाहन बेचे थे. सेल्टोस और सोनेट मॉडल की बिक्री करने वाली किआ मोटर्स की बिक्री नवंबर में 50.1 प्रतिशत बढ़ी. कंपनी की थोक बिक्री नवंबर में 50.1 प्रतिशत बढ़कर 21,022 वाहन रही.
यह भी पढ़ें: BMW ने X5M कॉम्पिटिशन SUV पेश की, कीमत 1.95 करोड़ रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री नवंबर में 24 प्रतिशत बढ़ी
पिछले साल नवंबर में कंपनी ने सेल्टोस की 14,005 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में उसकी स्थिति काफी मजबूत है. पिछले महीने उसने सोनेट की 11,417 इकाइयां बेची. वहीं इस दौरान उसने सेल्टोस की 9,205 इकाइयां बेचीं. कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी कूकह्यून शिम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद से ही हम त्योहारी बिक्री को लेकर आशावान थे और अब इसके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं. ना केवल महानगरों बल्कि दूसरे, तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में भी ग्राहकों की खरीद बढ़ी है. सुरक्षा के मद्देनजर लोग अब निजी वाहनों की जरूरत को समझ रहे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री नवंबर में 24 प्रतिशत बढ़कर 18,212 वाहन रही. पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 14,637 वाहन बेचे थे. होंडा कार्स की घरेलू बिक्री 55 प्रतिशत बढ़कर 9,990 वाहन रही. कंपनी ने कहा कि अमेज की मजबूत मांग और नयी होंडा सिटी ने बिक्री बढ़ाने में योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: विटेंज कारों को विशेष श्रेणी में पंजीकृत कराने के पुख्ता नियम बनाएगी मोदी सरकार
दोपहिया वाहन श्रेणी में हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री 13.82 प्रतिशत बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री इस दौरान 2.4 प्रतिशत बढ़कर 8,508 वाहन रही. पिछले साल कंपनी ने नवंबर में 8,312 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर ने देश में अपनी सबसे अधिक खुदरा बिक्री नवंबर महीने में की. चीन की साइक मोटर कॉर्प के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ने पिछले महीने 4,163 वाहन की बिक्री की. यह नवंबर 2019 की 3,239 वाहन की बिक्री से 28.5 प्रतिशत अधिक है. दोपहिया वाहन श्रेणी में हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री 13.82 प्रतिशत बढ़कर 5,75,957 वाहन रही. पिछले साल नवंबर में यह 5,05,994 वाहन थी. इसी तरह होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की घरेलू बिक्री नवंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 4,12,641 वाहन रही। पिछले साल यह इसी माह में 3,73,283 वाहन थी. कंपनी के बिक्री एवं विपणन निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही वाहन उद्योग को स्थिर करने वाली रही. वहीं तीसरी तिमाही में सुधार की स्थिति रही. त्यौहारी खरीद धारणा के चलते होंडा की खुदरा बिक्री अक्टूबर-नवंबर में मिलाकर 10 लाख इकाई को पार कर गयी.
यह भी पढ़ें: Honda ने Activa के 20 साल पूरे होने पर 6G मॉडल का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया
टीवीएस मोटर कंपनी के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में 30 फीसदी का इजाफा
टीवीएस मोटर कंपनी के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री नवंबर में 30 प्रतिशत बढ़कर 2,47,789 इकाई रही जबकि पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 1,91,222 वाहनों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो की कुल बिक्री नवंबर में बढ़ी है. कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 4,22,240 इकाई पर पहुंच गई. नवंबर, 2019 में कंपनी ने 4,03,223 वाहन बेचे थे. हालांकि कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान चार प्रतिशत घटकर 1,98,933 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान महीने में 2,07,775 इकाई थी.
यह भी पढ़ें: गाड़ियों में धोखाधड़ी वाले उपकरण का मामला: SC ने स्कोडा फॉक्सवैगन की याचिका खारिज की
यामाहा मोटर इंडिया ने नवंबर में 53,208 वाहन बेचे. यह पिछले साल की 39,406 वाहन बिक्री से 35 प्रतिशत अधिक है. रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 59,084 वाहन रही. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 58,292 वाहन बेचे थे. वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 10,175 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 9,727 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 9,377 इकाई थी.