Hindustan Ambassador Car Latest News: कारें कई बार अपने पुराने मॉ़डल औऱ फीचर्स की वजह से आउट ऑफ फैशन हो जाती हैं. यही वजह होती है कार कंपनियां पुराने मॉडल का कम बिक्री के चलते प्रोडक्शन ही बंद कर देती है. हालांकि कार का सफर यहीं खत्म नहीं होता है. कार कंपनियां अपने पुराने मॉडल जो कभी लोकप्रिय हुआ करते थे उनकी नए अवतार में फिर वापसी करवाती है. इसी कड़ी में एक नई गाड़ी का नाम शामिल होने जा रहा है. हम यहां लोकप्रिय एम्बेसडर कार की बात कर रहे हैं.
पीएम- सीएम की बढ़ाई थी शान
एम्बेसडर में देश के पूर्व पीएम सीएम ही नहीं बल्कि आम आदमी तक ने सैर की थी. वहीं एक बार फिर गाड़ी अपनी पुरानी लोकप्रियता के चलते शानदार वापसी की पूरी तैयारियों में है. हिंदुस्तान मोटर्स का यह मॉडल इस बार पेट्रोल- डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी पेश होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी कार को इलेक्ट्रिक रूप देने पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः 30 मई को पेश होगी सरकारी रिपोर्ट, EV Blast की वजहों का होगा खुलासा
इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च होगा मार्केट में
हिंदुस्तान मोटर्स के डायरेक्टर उत्तम बोस भी स्पष्ट कर चुके हैं कि कंपनी इलेक्ट्रिक एम्बेसडर बनाने पर काम कर रही है. नया मॉडल कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में बनाया जाएगा. हालांकि अभी तक कार के पावरट्रेन के बारे कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है. वहीं खबरें तेज हैं कि 2014 में कारों का प्रोडक्शन बंद कर चुकी हिंदुस्तान मोटर्स कंपनी अब साझेदारी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर से बाजार में वापसी करेगी.
HIGHLIGHTS
- एम्बेसडर का इलेक्ट्रिक वर्जन हो रहा है तैयार
- चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार होगा कार का मॉडल
- कंपनी बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी करेगी पेश