Holi 2020: कहीं बेरंग न हो जाए आपकी होली, इन टिप्स को अपनाकर रंगों से बचाएं अपनी कार को

कार को रंग से बचाने के लिए वैक्स पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते है. सबसे पहले कार को धोकर उसकी बॅाडी को सूखा लें. उसके बाद वैक्स पॉलिश लगा दें या वैक्स पॉलिश की अच्छी तरह परत बना दें. इससे आपको ये फायदा होगा कि रंग कार की बॅाडी की ऊपरी सतह तक नहीं पहुंच प

author-image
Vineeta Mandal
New Update
auto news

होली के रंग से ऐसे बचाएं अपनी कार को( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

Holi 2020: होली यूं तो खुशी और मस्ती का त्यौहार है लेकिन कभी-कभी होली के रंग बेरंग भी साबित हो जाते है. होली के दिन जगह-जगह लोग रंगों को बौछार करते रहते है. ये रंग कपड़े या चेहरे पर लगे तो इसे धुल कर साफ किया जा सकता है लेकिन गाड़ियों पर पड़े तो ये सरदर्द बन जाता है. वहीं होली के दिन कार इस्तेमाल करने पर भी सीटो पर रंग लग जाता है, जिसे हटाना मुश्किल होता है. ऐसे में आपके त्यौहारी रंग में कोई खलल न पड़े इसलिए पहले ही सावधानी बरत लें. यहां हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे अपनाकर आप अपनी कार को रंगों से बचा सकते हैं या लगे हुए रंग को हटा भी सकते है.

और पढ़ें: Holi 2020: कई शताब्दियों के बाद इस बार होली पर बन रहे हैं ये महासंयोग

1. कार को रंग से बचाने के लिए वैक्स पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते है. सबसे पहले कार को धोकर उसकी बॅाडी को सूखा लें. उसके बाद वैक्स पॉलिश लगा दें या वैक्स पॉलिश की अच्छी तरह परत बना दें. इससे आपको ये फायदा होगा कि रंग कार की बॅाडी की ऊपरी सतह तक नहीं पहुंच पाएगा.

2. सबसे आसान तरीका है वॉटरप्रूफ कार कवर का इस्तेमाल करें. इससे पानी कवर को पार नहीं कर पाएगा और कार की बॉडी रंगों से बची रहेगी. अगर कवर वॅाटरप्रूफ नहीं हुआ तो रंग लगने का डर बना रह सकता है.

ये भी पढ़ें: Holi 2020: जानिए इस साल कब मनाई जाएगी होली और क्या है शुभ मुहूर्त

3. कार के इंटीरियर को रंग से बचाने के लिए घर के पुराने पर्दे, तौलिये या कपड़े का इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही कार के बैकरेस्ट, सीट्स, हेडरेस्ट, गियर नॉब, स्टीयरिंग और इंटरनल डोर हैंडल पर पॉलिथिन या मोटा कपड़ा लगा सकते हैं.

4. कार के कुछ हिस्सों जैसे डोर हैंडल, बूट लिड, बोनट जैसे हिस्से को एल्युमिनियम फॉइल से ढक दें. इससे ये जगह रंग लगने से बच जाएंगी.

holi holi tips Cars Auto News in Hindi Holi colors Holi 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment