ट्रैफिक रुल्स (Traffic Rules) आज इतने सख्त हो गए हैं कि आप लापरवाही करके किसी भी तरह से बच नहीं सकते. यदि अब आप ट्रैफिक रुल्स (Traffic Rules) का पालन नहीं करते तो आपका चालान (Challan) काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की भी जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी आपका ई-चालान (E-Challan) काटा जा सकता है. लेकिन कई बार गलत चालान काटने की समस्या भी सामने आती है. तो कई बार पता भी नहीं चलता कि चालान कटा भी है या नहीं. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आपको इस समस्या से भी छुटकारा मिलने वाला है, क्योंकि इस खबर में हम आपको E-Challan कटा या नहीं कटा, इसको चेक करने की जानकारी देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- सड़क पर गाड़ी चलाते समय यह 'आवाज़' नहीं सुनने पर भरना पड़ेगा 10 हजार रुपये का जुर्माना
ऐसे चेक करें E-Challan का स्टेटस
सबसे पहले आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खोल सकते हैं.
- इसके बाद आपको साइट में सबसे पहले दिए गए चेक चालान स्टेटस (Check Challan Status) पर क्लिक करना होगा.
- यहां तीन ऑप्शन मिलेंगे. चालान नंबर, व्हीकल नंबर और DL नंबर.
- यहां आपको व्हीकल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब व्हीकल नंबर की जगह अपनी गाड़ी का नंबर डालना होगा.
- चेचिस नंबर या फिर इंजन नंबर को डालें
- इतना करने के बाद कैप्चा कोड एंटर करें.
- इसके बाद गेट डीटेल (Get Detail) पर क्लिक करें.
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको मालूम चल जाएगा कि आपकी गाड़ी का कोई चालान तो नहीं कटा है. इसके अलावा, आप अपना डीएल नंबर डालकर भी चालान चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 6.5 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है 2021 BMW 6 Series GT
चालान का ऑनलाइन पेमेंट करें
यदि आपको वेबसाइट में चालान के डीटेल्स दिखें तो आप उसका पेमेंट ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको चालान के आगे दिए गए Pay Now पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद OTP के जरिए अपने मोबाइल नंबर को वैरिफाई करें.
- इसके बाद आप संबंधित राज्य के ई-चालान पेमेंट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
- यहां आपको Next पर क्लिक करना होगा.
- इतना करने के बाद आपके सामने पेमेंट कंफर्मेशन का पेज आएगा
- अब यहां Proceed पर क्लिक करें.
- अब आप जिस भी मोड से पेमेंट करना चाहते हैं उसे कर सकते हैं.
गलत चालान कटने पर कर सकते हैं शिकायत
यदि आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं किया है और आपका गलत ई-चालान काटा गया है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. यहीं पर आपको शिकायत दर्ज करने का भी ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा यदि आपके साथ नोएडा में ऐसा होता है तो आप 7065100100 पर शिकायत कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- गलत ई-चालान कटने पर आप शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं
- नोएडा में गलत चालान होने पर 7065100100 पर शिकायत करें