Advertisment

...लगाना पड़ेगा धक्का! यूं बढ़ाएं गाड़ी की बैटरी लाइफ, जानें देखभाल की तरीके

अपनी कार की बैटरी का ख्याल रखें! जरूरी है, वरना किसी दिन धक्का लगाना पड़ जाएगा. चलिए आपको इसका तरीका बताते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Car-Battery-Care

Car-Battery-Care( Photo Credit : news nation)

सड़क पर दिनदहाड़े बंद पड़ी गाड़ी को धक्का लगाना किसे अच्छा लगता है? मगर हमें अक्सर ऐसे लोग नजर आ ही जाते हैं. देखा जाए तो इसकी तमाम वजह हैं, लेकिन एक मुख्य वजह है खराब या डिस्चार्ज बैटरी. जी हां... जब कभी आपकी गाड़ी की बैटरी आपका साथ छोड़ देती है, तो आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन आज हम इस समस्या पर नहीं, बल्कि इसके समाधान पर बात करेंगे, ताकि आगे से आपके साथ ऐसा कुछ न हो...  

Advertisment

दरअसल एक कार में तमाम तरह के जरूरी हिस्से होते हैं, इनमें बैटरी भी शामिल है. जब कभी बैटरी खराब या डिस्चार्ज हो जाती है, तो हमें गाड़ी को गैरेज ले जाना पड़ता है. इस बीच का ये सफर, काफी ज्यादा परेशान करने वाला है. मगर यहां आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बताने जा रहे हैं, जिनसे आप इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं. 

1. सेल्फ का इस्तेमाल करें 

अगर आप कभी-कभार गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, तो मुमकिन है कि आपकी गाड़ी की बैटरी जल्द खराब या डिस्चार्ज हो सकती है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी जेब ढीली न हो, तो समय-समय पर गाड़ी स्टार्ट करते रहें. 

2. लोकल बैटरी से सावधान

आजकल का जमाना नकल का जमाना है, ऐसे में ऑटो बाजारों में ऐसी तमाम कंपनियां मौजूद है जो असली बैटरी के मुकाबले, बेहद ही सस्ते में आपको लोकल बैटरी देगी, मगर इसे सावधान रहें. क्योंकि लोकल बैटरी से आपकी गाड़ी को बहुत परेशानी हो सकती है.

3. डिस्टल वाटर पर नजर रखें 

अगर आप गाड़ियों के जानकार हैं, तो मालूम होगा कि ज्यादातर गाड़ियों की बैटरी में डिस्टल वाटर का इस्तेमाल किया जाता है. ये डिस्टल वाटर समय-समय पर कम होता रहता है, ऐसे में बनती कोशिश आप इसे चेक करते रहें. साथ ही कम होने पर इसका टॉपअप भी करते रहें. इससे आपकी बैटरी सही ढंग से काम करेगी और गाड़ी को रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलेगा. 

Source : News Nation Bureau

बैटरी टर्मिनल सही समय पर बदलें बैटरी सिंपल एन्ड सेफ ड्राइव how to get better output from your car battery how increase battery life how to care yours Car Battery Auto News Car Battery Care डिस्टिल्ड वाटर
Advertisment
Advertisment