Hyundai 'GRAND i10 NIOS' दिल्ली में हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

कोरियन कार कंपनी हुंडई (Hyundai) ने Grand i10 NIOS को लांच कर दिया है और इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इस सेग्मेंट में किसी कार में आपको नहीं मिलेंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Hyundai 'GRAND i10 NIOS' दिल्ली में हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

Hyundai GRAND i10 NIOS - फाइल फोटो

Advertisment

अगर आप छोटी कॉम्पैक्ट मिड साइ हैचबैक कार के दीवाने हैं तो ये खबर आपके लिए है. कोरियन कार कंपनी हुंडई (Hyundai) ने Grand i10 NIOS को लांच कर दिया है और इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इस सेग्मेंट में किसी कार में आपको नहीं मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: ऑटो बाजार में मंदी का काला साया, Maruti के बाद अब महिंदा ने 1500 लोगों को कंपनी से निकाला

Grand i10 NIOS में कुछ खास हैं फीचर्स
स्टाइलिश LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, स्वीपिंग हेडलैंप डिजाइन से कार को काफी फ्रंट से खूबसूरत बनाया गया है प्रोजेक्टर फॉग लैंप पहली बार इस सेगमेंट की कार में आपको मिलने जा रहा है इसके अलावा रियर क्रोम गार्निश, क्रोम आउट साइड डोर हेंडल, इंटीग्रेटेड रूफ रेल, शार्कफिन एंटीना, R15 डिमांड कट Alloy Wheel Grand i10 NIOS की एक स्टाइलिश कार की श्रेणी में खड़ा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अगस्त में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को खरीदने का मौका, पढ़ें पूरी खबर

कितनी लंबी - कितनी चौड़ी है Grand i10 NIOS
Grand i10 NIOS की लंबाई 3805 एमएम है, चौड़ाई 1680 एमएम, ऊंचाई 1520 एमएम दी गई है व्हीलबेस 2450 एमएम का है. इंटीरियर में 20.25 CM की टच स्क्रीन से लेकर, 13.46 CM का स्पीडोमीटर दिया गया है, fully ऑटोमैटिक एयर कंडीशन, रियर में भी AC वेंट्स, रियर पावर आउटलेट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Auto Sector Crisis: जुलाई में घट गई गाड़ियों की बिक्री, जानें वजह

माइलेज और इंजन में कितना दम
Grand i10 NIOS में 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल ऑप्शन है. पेट्रोल में 20.7 किलोमीटर प्रति लोटर का माइलेज और डीजल में 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का दावा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर की खस्ता हालत पर मोदी सरकार ने मांगी रिपोर्ट, मिल सकती है राहत

Grand i10 NIOS में कितनी सुरक्षा
Grand i10 NIOS में एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर और पैसेंजर एयर बैग की सुविधा दी गई है, वहीं पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट इंडिकेटर जैसे ऑप्शन है.

Grand i10 NIOS की कीमत
अब बात कीमत की पेट्रोल Grand i10 NIOS की कीमत 4 लाख 99 हजार 990 से लेकर 7 लाख 13 हजार तक है. वहीं डीजल में तीन ऑप्शन के साथ 6 लाख 70 हजार से 7 लाख 99 हजार है.

New Delhi Auto News Hyundai Next Gen Hyundai Grand I10 Hyundai Motars
Advertisment
Advertisment
Advertisment