Hyundai Motor: इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही है हुंडई मोटर, क्रेटा ईवी सहित चार नए मॉडल लॉन्च करने की योजना

हुंडई मोटर इंडिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान बढ़ा रहा है. हुंडई वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही तक क्रेटा की तरह चार नए मॉडल पेश कर सकती है. इसमें कई नए फीचर्स भी होने वाले हैं. इसमें कई नए डिजाइन भी दिए गए हैं.

author-image
Prashant Jha
New Update
Creta EV

Creta EV ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

हुंडई मोटर इंडिया भारत में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) रणनीति को बढ़ा रही है. कंपनी अब वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही तक क्रेटा ईवी की तरह चार नए मॉडल बड़े पैमाने पर लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह योजना हुंडई द्वारा सेबी के साथ दायर किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में बताई गई है. बता दें, क्रेटा ईवी हुंडई के लिए अपने ईवी पोर्टफोलियो को शुरू करने के लिए एक अच्छी शुरुआत है. इसमें एक नया फ्रंट है, जिसे नया डिजाइन किया गया है. यह अपने आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) से अलग है. इसमें आईसीई वेरिएंट से अधिका सुविधाएं शामिल होने की उम्मीद है. अभी तक आधिकारिक विनिर्देशों का खुलासा नहीं हुआ है. 

क्रेटा ईवी में यह बदलाव
क्रेटा ईवी डिजाइन की एक झलक सामने आई है. इसके फ्रंट में 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह नए सिग्नेचर एलडीडी डीआरएल हैं. हालांकि, पीछे की लाइट इसमें समान ही है. हालांकि, हुंडई ईवी के लिए एक सिग्नेचर डिजाइन तैयार किया गया है. क्रेटा ईवी को विंडमिल से प्रेरित अलॉय व्हील्स अलग बनाते हैं. क्रेटा ईवी के इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है. इसके स्टीयरिंग वैश्विक कोना फेसलिफ्ट ईवी में देखे गए है. इसके स्टेयरिंग में तीन स्पोक डिजाइन हैं. इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिखाई दे रहा है.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड, नया डिजाइन किया गया सेंटर कंसोल आदि शामिल है. 

यह भी पढ़ें: Bujji Car with Anand Mahindra : बुज्जी कार दौड़ाते नजर आए आनंद महिंद्रा, वायरल हो रहा है वीडियो

क्रेटा ईवी में यह फीचर्स हो सकते हैं शामिल
उम्मीद है कि इसमें कई फीचर्स शामिल हो सकते हैं. इसमें शायद एक पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा शामिल है. क्रेटा-ईवी लेवल-दो एडीएएस तकनीक से लैस है. सामने आई तस्वीरों में बंद ग्रिल के बीच में एक फ्रंट कैमरा भी दिखाई दिया है.  

इन गाड़ियों से क्रेटा की कंप्टीशन
क्रेटा ईवी की कीमत 20 से 30 लाख के बीच होने वाली है. इसका कंप्टीशन महिंद्रा एक्सयूवी- 400, एमजी जेडएस ईवी, मारुति सुजुकी ईवीएक्स, बीवाईडी एट्टो, टाटा कर्व जैसे ईवी से होने वाला है. ईवी उत्पादन के स्थानीय होने से न सिर्फ लागत कम होगी.  कंपनी अच्छे लागत के साथ समर्पित ईवी प्लेटफॉर्म बनाने की योजना बना रही है.

Source : News Nation Bureau

Hyundai Motor Creta EV Hyundai New EV Models Creta EV News Creta EV Features Creta EV Specification
Advertisment
Advertisment
Advertisment