इस बारे बहुत सारे इलेक्ट्रिक गाड़ियों( Electric Vehicles) के बीच ग्राहक जहां एक से बढ़ कर एक कार खरीद रहे हैं वहीं अब एक और बड़ी बात कार मालिकों के लिए सामने आई है. अगर आपकी कार के आगे भी बुल बार या क्रैश गार्ड लगा है तो आपको भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि अब भारत सरकार ने कार के आगे और पीछे बुल बार और क्रैश गार्ड लगाने में पूरी तरह से बैन लगा दिया है. जानकारों के मुताबिक अगर यह कार में लगा हुआ पाया जाता है तो 5 हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है. वहीं आपके लिए केस भी दर्ज हो सकता है. इसलिए अगर आपकी कार में भी बुल बार और क्रैश गार्ड लगा है तो इसे हटवाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- अब भारत में उड़ेंगी कार ! ये दो दिग्गज कंपनियां करेंगी प्रोडक्शन
जानें इस पर को लगाया गया प्रतिबंद
एयरबैग खुलने में परेशानी
कार पर लगा बुल बार या क्रैश गार्ड दुर्घटना में एयरबैग को खुलने से रोकता है. क्योंकि कार के फ्रंट और बैक में एयरबैग के लिए सेंसर लगा रहता है और टक्कर होने पर गार्ड पर भारी असर पड़ता है. इसका मतलब है कि इससे कार में एयरबैग होने का कोई मतलब नहीं होता. क्रंपल ज़ोन एक सेफ्टी फीचर होता है. एडवांस कारों में कई क्रंपल ज़ोन होते हैं, जो टक्कर होने पर उसके प्रभाव को कम करते हैं. लेकिन बुल बार या क्रैश गार्ड गाड़ियों में लगे क्रंपल ज़ोन से होने वले सेफ्टी फीचर्स को रोक देता है.
यह भी पढ़ें- डेब्यू करने से पहले ही Shanaya Kapoor ने खरीदी Audi Q7, फीचर्स और कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश
Source : News Nation Bureau