Advertisment

मारुति की कार खरीदने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, इतनी बढ़ गए दाम

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं. नए दाम 27 जनवरी से लागू भी हो गए हैं. अब ग्राहकों के मारुति की कार के लिए 4.7 प्रतिशत तक ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
मारुति की कार खरीदने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, इतनी बढ़ गए दाम

मारुति की कार खरीदने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, इतनी बढ़ गए दाम( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इसके लिए कुछ ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. मारूति ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. कंपनी ने यह फैसला कच्चे माल की लागत बढ़ने के बाद उठाए हैं. कंपनी ने अलग-अलग मॉडल पर कारों की कीमत में अलग-अलग बढ़ोतरी की है. दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत में 4.7 फीसद तक की बढोतरी की गई है. नए दाम 27 जनवरी से लागू भी हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Hyundai ने दी Car Lovers को नई सेडान कार, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

किस कार की कितनी बढ़ी कीमत
कम बजट में लोगों की सबसे पसंदीदा कार अल्टो (Alto) मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. वहीं एस प्रेसो ( S-Presso) के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये, वैगन आर (Wagon-R) में 1,500 से 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है. अर्टिगा (Ertiga) के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपये, बलेनो (Baleno) की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये और XL6 के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की है.

यह भी पढ़ेंः मारुति ने पेश की BS-VI मानक वाली ईको वैन, जानें कीमत और खासियत

ईको वैन का बीएस-6 वर्जन लांच
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बहु-उद्देश्यीय वाहन ईको वैन का भारत चरण (बीएस)-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाला संस्करण पेश करने की घोषणा की. दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 3.8 लाख- 6.84 लाख रुपये की बीच होगी. देश के अन्य भागों में इसकी कीमत 3.9लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये के बीच होगी. मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, 'बीएस-6 मानकों वाली ईको से स्वच्छ पर्यावरण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होगी.' यह कंपनी का नौवां मॉडल है जिसे प्रदूषण नियंत्रण के नए मानकों वाले इंजन के साथ पेश किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Maruti Cars Offers Maruti Car Price Hike
Advertisment
Advertisment