Advertisment

महंगे पेट्रोल- डीजल को कह दें टाटा- बाय-बाय, देश की पहली Flex Fuel कार आ रही इस दिन!

India's First Flex Fuel Vehicle: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Minister of Road Transport and Highways of India) देश को फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली कार पेश करने जा रहे हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
India s First Flex Fuel Vehicle

India s First Flex Fuel Vehicle( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India's First Flex Fuel Vehicle: महंगे पेट्रोल डीजल से चलने वाली कारें बहुत जल्द देश की सड़कों से कम होती नजर आएंगी क्यों कि सरकार ने फ्लेक्स फ्यूल के रूप में नया विकल्प खोज लिया है. इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Minister of Road Transport and Highways of India) देश को फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली कार पेश करने जा रहे हैं.दरअसल फ्यूल फ्लेक्स का कॉन्सेप्ट भारत में नया है, हालांकि पेट्रोल- डीजल के महंगे होने के बाद से ही इस तरह के ईंधन पर चर्चा लगातार होती रही है.

खर्च होगा कम पर्यावरण भी कम दूषित
पेट्रोल- डीजल से चलने वाली कारों से प्रदूषण होता हैं, वहीं फ्यूल फ्लेक्स ईंधन के बाद प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलने जा रही है. जानकारी हो कि पेट्रोल में इथानोल या मेथानोल का मिश्रण ही फ्लेक्स फ्यूल है. अब तक भारत में ऐसी गाड़ियों के विकल्प नहीं थे जिनमें दो अलग तरह के ईंधन को मिश्रित रूप में इस्तेमाल किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः सुरक्षा से नहीं कोई समझौता! कार खरीदते समय इन सेफ्टी फीचर्स को करें चेक

माना जा रहा है कि पेट्रोल में दूसरे ईंधन का इस्तेमाल पेट्रोल के महंगे खर्च को भी कम करने में मददगार साबित होगा.

ये भी पढ़ेंः TVS का 2022 TVS NTorq 125 मरीन ब्लू में लुभाएगा आपका दिल, नया अवतार हुआ लॉन्च

टोयोटा का देश के नाम पहला तोहफा
वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल इंजन पर चलने वाली कार ला रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार (Toyota) 83 फीसदी इथानोल के साथ पेट्रोल के मिश्रण पर चलाई जा सकेगी. भारत में इसी महीने 28 सितम्बर को नितिन गडकरी (Minister of Road Transport and Highways of India) वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) की खास ईंधन पर चलने वाली कार पेश करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः बढ़ रहीं ईवी फायर की घटनाएं, कहीं आप तो नहीं दोहरा रहे ये गलतियां!

First Flex Fuel Vehicle nitin gadkari flex fuel Nitin Gadkari Update
Advertisment
Advertisment