नोमुरा रिसर्च इंस्टीट्यूट कंसल्टिंग एंड सॉल्यूशंस इंडिया (Nomura Research Institute Consulting and Solutions India) के अनुसार भारतीय ऑटो उद्योग (Auto Industry) को कोविड-19 के प्रकोप से उबरने के बाद 2021-22 में जोरदार वृद्धि की उम्मीद है. नोमुरा ने बताया कि इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों, खासतौर से दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी की उम्मीद है। हालांकि, निजी वाहन खंड में 2018-19 का स्तर करीब 2022-23 तक ही वापस आ सकेगा.
यह भी पढ़ें: Maruti की Super Carry ने 4 साल किए पूरे, 70 हजार यूनिट की हो चुकी है बिक्री
2021-22 में सकारात्मक रहेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री
एनआरआई कंसल्टिंग एंड सॉल्यूशंस इंडिया के पार्टनर और समूह प्रमुख (कारोबारी प्रदर्शन में सुधार संबंधी सलाह- ऑटो) आशीष शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के विनाशकारी प्रभावों के बाद उम्मीद है कि 2021-22 में ऑटो इंडस्ट्री की मजबूत वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि नए नियमन के लागू होने के साथ ही कीमतों में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है. शर्मा ने कहा कि 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सकारात्मक रहेगी, खासकर दोपहिया वाहनों के खंड में, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक जैसे नए खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.