कार बाजार का हाल! जून महीना वाहन निर्माताओं के लिए ठीक-ठाक रहा. जहां मारुति सुजुकी जैसी, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया, वहीं टाटा मोटर्स जैसी कंपनी कार में बाजार में पिछड़ती नजर आई. हालांकि इस बीच हुंडई का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. लिहाजा जून के महीने में कुछ वाहन निर्माताओं की बिक्री ठीक-ठाक रही, तो कुछ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली... तो आइये जानें कैसा रहा जून में कार बजार का हाल...
जहां एक ओर जुलाई महीने की शुरुआत से ही, एक से एक शानदार वाहनों के लॉन्चिंग की खबरें आ रही है, वहीं जून के महीने में वाहन बिक्री के आंकड़े मिलाजुले नजर आए. मसलन जहां एक तरफ मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनी की बिक्री में 8 प्रतिशत का इजाफा देखा गया, वहीं हुंडई ने भी तकरीबन 5% की बिक्री में इजाफे के साथ बढ़त बनाई, वहीं जून महीना टाटा मोटर्स के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं रहा. कारों की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स हुंडई से पिछड़ गई और मारुति, हुंडई के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गई.
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया, जो जून के महीने में 8 प्रतिशत की दर से बढ़कर 1,33,027 यूनिट्स पर पहुंच गई. अगर पिछले साल की आंकड़ों की बात करें, तो जून 2023 में इसकी बिक्री 1,22,685 यूनिट्स रही थी. वहीं अगर आंकड़ों पर बारीकी से गौर करें तो मारुति सुजुकी की ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत मिनी कारों की बिक्री में 14,442 यूनिट्स के साथ मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
Hyundai
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की बिक्री में 5 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है, जो 65,601 यूनिट्स है. ये पिछले साल 2022 में जून के महीने में 62,351 यूनिट्स थी. वहीं अगर निर्यात की बात करें तो जून महीने में इसमें 17 प्रतिशत की बढ़त आई है, जो पिछले साल के मुकाबले 13,350 यूनिट्स से बढ़कर 15,600 यूनिट्स पहुंच गई है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स भारतीय बजार में वाहन बिक्री के मामले में तीसरे पायदान पर रहे. जहां बीते जून महीने में टाटा मोटर्स ने कुल 47,359 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री की, वहीं अगर पिछले साल यानि साल 2022 के आंकड़ों पर गौर करें, तो ये 5% ज्यादा रही है.
Source : News Nation Bureau