JLR ने भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी Jaguar I-PACE की बुकिंग शुरू की

जगुवार लैंड रोवर इंडिया ने बताया कि Jaguar I-PACE में 90 केडब्ल्यूएच की लिथियम आयन बैटरी है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से 400 पीएस की शक्ति प्रदान करता है. आई-पेस की 90 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी आठ साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Jaguar I PACE

जगुवार आई-पेस (Jaguar I-PACE)( Photo Credit : jaguar.in )

Advertisment

जगुवार लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover) ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी जगुवार आई-पेस (Jaguar I-PACE) की बुकिंग शुरू की है. कंपनी ने बताया कि इस गाड़ी में 90 केडब्ल्यूएच की लिथियम आयन बैटरी है, जो अपने दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से 400 पीएस की शक्ति प्रदान करता है. जगुवार लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा कि हम जगुआर आई-पेस की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक यात्रा शुरू करने के लिए बेहद रोमांचित हैं. 

यह भी पढ़ें: Mercedes-Benz ने लॉन्च की भारत में बनी एएमजी श्रृंखला की पहली कार

आई-पेस की 90 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी आठ साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है. इसके साथ ही आई-पेस के पांच साल के सर्विस पैकेज के तहत जगुआर मौके पर सहायता उपलब्ध कराएगी. तीन संस्करणों में पेश की जाने वाली यह गाड़ी 4.8 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट का उत्पादन शुरू, जापानी तकनीक से लैस होगी यह कार
 
टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया

टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 1.31 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि 200 सीसी बाइक तीन संस्करणों - स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में आती है. टीवीएस मोटर कंपनी के विपणन प्रमुख (प्रीमियम मोटरसाइकल) मेघश्याम दिघोले ने कहा कि अपाचे सीरीज 2005 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ग्राहकों को तकनीकी कौशल मुहैया कराने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

jaguar land rover Jaguar I PACE Jaguar I PACE SUV Jaguar First All Electric Car Jaguar I PACE Interior Jaguar I PACE Mileage जगुवार लैंड रोवर इलेक्ट्रिक एसयूवी जगुवार आई पेस जगुवार आई पेस
Advertisment
Advertisment
Advertisment